कानपुर: जिले में रविवार देर शाम से लेकर रात तक हुई 74 मिमी बारिश ने शहर में कई टापू बना दिए. जो जहां था, वह बारिश की रफ्तार देखते हुए वहीं ठहर गया. तमाम मुश्किलों के बीच भीगते-भीगते लोग देर रात घर पहुंचे और उन्हें सुबह मालूम हुआ कि अब बारिश की संभावना पूरे हफ्ते तक बनी रहेगी. यह पूर्वानुमान चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) के मौसम वैज्ञानिकों ने भी जता दिया. रविवार को बारिश के साथ ही जिस तरह से बिजली कड़़की, उससे लोग सहम कर रह गए। मौसम वैज्ञानिकों का कहना था कि बारिश को देखते हुए लोग संभलकर ही घरों से बाहर निकलें.
कई तरह के चक्रवात हुए सक्रिय: सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस समय बंगाल की खाड़ी के आसपास कई तरह के चक्रवात सक्रिय हो गए हैं. इसी वजह से लगातार बारिश देखने को मिल सकती है. कानपुर मंडल के अन्य जिलों में किसानों को बेहद सतर्क रहना पड़ेगा. वहीं, आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-40 घंटे की बारिश से पानी-पानी हुआ बस्ती, आवागमन ठप
10 सितंबर को 84 मिमी बारिश हुई: सीएसए के मौसम विज्ञान विभाग में जो बारिश के आंकड़े दर्ज हैं. उनके मुताबिक 10 सितंबर को 84 मिमी बारिश हुई थी. जबकि साल 2023 में इसी दिन 74 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भादों के 10 दिनों में सावन की कुल बारिश का 25 प्रतिशत पानी बरस चुका है. ऐसे में बारिश ने गर्मी से जहां निजात दिलाई है, वहीं कई बीमारियों के फैलने की शंका बढ़ गई है.
सावन में कब-कब कितना पानी बरसाः 13 जुलाई 27, 16 को 64 मिमी, 19 अगस्त 16.2 मिमी, 23 अगस्त 9.8 मिमी और 24 अगस्त 26.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, भादों में 6-7 सितंबर 10.4 मिमी, 7-8 सितंबर 7.0 मिमी, 8-9 सितंबर 8.2 मिमी, 9-10 सितंबर 3.4 मिमी, 10 सितंबर 74 मिमी बारिश दर्ज की गई.