कानपुर: महानगर में लगातार जल संकट बना हुआ है. सोमवार को एक बार फिर शाम को लगभग 5 लाख लोगों को जल आपूर्ति नहीं हुई. राकेश शास्त्री चौक चौराहा में चेक वाल्व की मरम्मत के लिए गुजैनी ट्रीटमेंट प्लांट सोमवार की दोपहर में बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से दक्षिण क्षेत्र के लोगों को जलापूर्ति ठप हो गई, जिससे लगभग 5 लाख लोग प्रभावित हुए.
आए दिन रहती है जलापूर्ति की समस्या
कानपुर दक्षिण में आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है, किन्हीं न किन्ही कारणों से आए दिन जलापूर्ति प्रभावित रहती है, जिसको लेकर दक्षिण के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं. कई बार सदन में भी इस मामले को उठाया गया है, लेकिन आज तक दक्षिण के जलापूर्ति की समस्या समाप्त नहीं हुई है.
शादी समारोह में भी होगी भीषण किल्लत
आपको बता दें कि इस दौरान शादियां का मुहूर्त है. वहीं पानी की जलापूर्ति प्रभावित होने से शादी वाले घरों में भी पानी की किल्लत रही है. जिस कारण लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.
दक्षिण के इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचा पानी
कानपुर दक्षिण के बर्रा 2, 3, 5, 6, रतनलाल नगर, उस्मानपुर ,निराला नगर ,साकेत नगर, दबौली, गुजैनी बाबू पुरवा समेत अन्य इलाकों में सोमवार को पानी की सप्लाई बंद रही. जिस कारण लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी.