कानपुर: जनपद के महानगर के गल्ला मंडी के वार्ड 87 के केडीए कॉलोनी, राजे नगर, मिल्लत नगर, लंकापुरी जैसे कई क्षेत्रों में सप्लाई का पानी न आने से काफी परेशान हैं. लोगों ने पार्षद मेनका सेंगर को फोन कर सूचना दी. क्षेत्र की जनता ने पार्षद को बताया कि एक कर्मचारी को 2 साल से तनख्वाह नहीं मिली है. जिसके कारण उसने पानी की सप्लाई बंद कर दी है.
कर्मचारी का कहना है कि उसे 2 साल से तनख्वाह नहीं मिली है, इसीलिए उसने ताला डालकर हड़ताल पर चला गया. उसका कहना है कि जब तक उसे तनख्वाह नहीं मिलेगी, तब तक वो काम नहीं करेंगा. इस मामले पर अधिकारियों से अब तक बात नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: दबंग ने असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर को रिवाल्वर लेकर दौड़ाया
क्षेत्रीय पार्षद मेनका सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिनों से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद है, जिसके कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां एक नोटिस चस्पा हुआ था, जिस पर लिखा था कि तनखा ना मिलने की वजह से पानी की सप्लाई रोक दी गई है और ऑपरेटर कट आउट और ऑपरेटर रूम में ताला लगा कर चला गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय निकाला गया है कि साल का जो भी बिल जल निगम को दिया जाता है, उसमें से ऑपरेटर की तनख्वाह दी जाएगी और उसके बाद बिल का भुगतान होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप