कानपुर: 19 अक्टूबर को कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान होगा. लगभग छह माह से बार एसोसिएशन का चुनाव टल रहा था. पहले कोरोना की वजह से फिर अधिवक्ता सूची के कारण चुनाव टल गया था. कई बार चुनाव के लिए तारीख आई, लेकिन चुनाव नहीं हो पाया. अब चुनाव होने के बाद बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन होगा.
मतदान बार एसोसिएशन के हॉल में होगा. पहले मतदान डीएवी कॉलेज में होना था, लेकिन कॉलेज में परीक्षाओं के चलते इस बार मतदान बार एसोसिएशन के हॉल में होगा. वही कोविड-19 का पालन करते हुए मतदान होगा. बिना मास्क के किसी को भी मतदान करने नहीं दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए लोग मतदान करने आ सकेंगे.
बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एल्डर्स कमेटी ने बैठक के बाद मतदान के लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दे दी है. मतदान में यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन जानकी शरण पांडेय भी उपस्थित रहेंगे. रामनाथ सेठ हाल में एल्डर्स कमेटी की बैठक में यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा ने जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि इसमें 65 सहायक चुनाव अधिकारियों का चयन कर उन्हें परिचय पत्र सौंपे गए, जो सहायक चुनाव अधिकारी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे.
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दीवानी न्यायालय परिसर के निचले हिस्से में बूथ बनाने का काम शुरू करा दिया गया है. नियमावली का पालन सख्ती से कराने के लिए बार काउंसिल की पर्यवेक्षक कमेटी, एल्डर्स कमेटी और प्रत्याशियों की बैठक में प्रत्याशियों को नियमावली पालन के लिए अंतिम चेतावनी भी दी गई.