ETV Bharat / state

विशेष समुदाय के युवाओं पर ध्वज पताका फाड़ने का आरोप, वीडियो वायरल

कानपुर में विशेष समुदाय के युवाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. हिंदू संगठन ने युवाओं पर ध्वज पताका फाड़ने का आरोप लगाया है. वहीं, ज्वाइंट सीपी ने कार्रवाई करने की बात कही है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/24-March-2023/18074842_.mp4
वायरल वीडियो
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:04 PM IST

वायरल वीडियो

कानपुर: शहर में इन दिनों जहां एक ओर नवरात्र का पर्व चल रहा है और लोग मंदिरों में देवी मां की पूजा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रमजान भी शुरू हो चुका है. जिसमें मुस्लिम समाज के लोग अपने तरीके से आयोजित होने वाली गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार सुबह नवाबगंज क्षेत्र में रामचंद्र चौराहा के पास विशेष समुदाय के युवाओं के हुजूम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बजरंग दल के पदाधिकारियों ने युवाओं पर ध्वज पताका फाड़ने का आरोप लगाया है.

वायरल वीडियो में अधिकतर युवा पहले एक दिशा में जाते दिख रहे हैं, इसके बाद कई युवा वापस आते दिख रहे हैं और सभी अपने हाथों में स्मार्टफोन से वीडियो बना रहे हैं. इन सभी वीडियो का संज्ञान संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.


पिछले साल भी निकला था हुजूम: शहर में इस गतिविधि को लेकर हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे युवाओं का मकसद शहर का माहौल बिगाड़ना है. पिछले साल भी ऐसे ही युवाओं का अचानक हुजूम शहर की सड़कों पर आ गया था. इन सभी के हाथों में गजवा-ए-हिंद के पोस्टर थे. बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे युवा शहर को मिनी पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. वहीं, युवाओं की पूरी गतिविधियां शहर के रामचंद्र चौराहा के पास एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

संयुक्त पुलिस आयुक्तह आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कई वीडियो मिल गए हैं. जिनमें एक विशेष वर्ग के युवा दोपहिया वाहनों पर सवार होकर निकलते हैं. इसके बाद वह बीच सड़क पर वाहनों को रोककर वीडियो बनाते हैं. अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित होते दिख रही है, यह एक गंभीर मामला है. हम शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे, साक्ष्यों के आधार पर विधिपूर्वक कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: तूफानी बारिश में घर के बाहर भीगता रहा रिटायर्ड जीआरपी इंस्पेक्टर, जानिए वजह

वायरल वीडियो

कानपुर: शहर में इन दिनों जहां एक ओर नवरात्र का पर्व चल रहा है और लोग मंदिरों में देवी मां की पूजा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रमजान भी शुरू हो चुका है. जिसमें मुस्लिम समाज के लोग अपने तरीके से आयोजित होने वाली गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार सुबह नवाबगंज क्षेत्र में रामचंद्र चौराहा के पास विशेष समुदाय के युवाओं के हुजूम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बजरंग दल के पदाधिकारियों ने युवाओं पर ध्वज पताका फाड़ने का आरोप लगाया है.

वायरल वीडियो में अधिकतर युवा पहले एक दिशा में जाते दिख रहे हैं, इसके बाद कई युवा वापस आते दिख रहे हैं और सभी अपने हाथों में स्मार्टफोन से वीडियो बना रहे हैं. इन सभी वीडियो का संज्ञान संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.


पिछले साल भी निकला था हुजूम: शहर में इस गतिविधि को लेकर हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे युवाओं का मकसद शहर का माहौल बिगाड़ना है. पिछले साल भी ऐसे ही युवाओं का अचानक हुजूम शहर की सड़कों पर आ गया था. इन सभी के हाथों में गजवा-ए-हिंद के पोस्टर थे. बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे युवा शहर को मिनी पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. वहीं, युवाओं की पूरी गतिविधियां शहर के रामचंद्र चौराहा के पास एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

संयुक्त पुलिस आयुक्तह आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कई वीडियो मिल गए हैं. जिनमें एक विशेष वर्ग के युवा दोपहिया वाहनों पर सवार होकर निकलते हैं. इसके बाद वह बीच सड़क पर वाहनों को रोककर वीडियो बनाते हैं. अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित होते दिख रही है, यह एक गंभीर मामला है. हम शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे, साक्ष्यों के आधार पर विधिपूर्वक कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: तूफानी बारिश में घर के बाहर भीगता रहा रिटायर्ड जीआरपी इंस्पेक्टर, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.