ETV Bharat / state

कानपुर में पेशी पर आए आरोपी ने दिखाया टशन, कोर्ट परिसर में बनवाई रील

यूपी के कानपुर जिले में एक युवक का टशन दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हैरत की बात यह है कि युवक ने कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान यह वीडियो बनवाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 11:06 PM IST

कानपुर : कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करने के लिए शहर में हर तरह की कवायद करने में जुटी हुई है. बावजूद इसके शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन पर इस लॉ एंड ऑर्डर का बिल्कुल भी असर देखने को नहीं मिल रहा है. कई मामलों में पुलिस की भी लापरवाही बखूबी सामने आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक अपराधी जोकि एक मामले में बीते कुछ दिन पहले ही जेल भेजा गया है. कोर्ट परिसर के अंदर बेखौफ तरीके से रील बनाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी अपराधी के साथ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो कानपुर कोर्ट का बताया जा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो

'बस कुछ दिन और फिर तमाशा सरेआम होगा' : बादशाह गैंग के सरगना फुरकान सिद्दीकी उर्फ लेडी हाईस्कूल के छात्र से मारपीट कर वसूली और रंगदारी मांगने के आरोप मे जेल में है. इसी बीच जब गुरुवार को आरोपी फुरकान कानपुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा तो कोर्ट के अंदर जाने से लेकर कोर्ट से बाहर आने तक बकायदा उसका एक वीडियो बनाकर उसकी रील बनाई गई. वायरल वीडियो में लिखा है, 'बस कुछ दिन और फिर तमाशा सरेआम होगा', वहीं वीडियो में गाना भी सुनाई दे रहा है कि 'मैं जिस दिन जमानत पर बाहर आऊंगा...' अब सवाल यह खड़ा होता है, कि पुलिस की मौजूदगी में एक आरोपी का इस तरीके से वीडियो बनाना कहीं ना कहीं कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की भी एक बड़ी चूक है.

इस पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एन ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में एक अपराधी के द्वारा इस तरीके से वीडियो बनाना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आती है. उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल, घूस मांगने का आरोप में सस्पेंड

यह भी पढ़ें : Watch : इकाना स्टेडियम के पास लग्जरी कारों से स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश में जुटी पुलिस

कानपुर : कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करने के लिए शहर में हर तरह की कवायद करने में जुटी हुई है. बावजूद इसके शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन पर इस लॉ एंड ऑर्डर का बिल्कुल भी असर देखने को नहीं मिल रहा है. कई मामलों में पुलिस की भी लापरवाही बखूबी सामने आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक अपराधी जोकि एक मामले में बीते कुछ दिन पहले ही जेल भेजा गया है. कोर्ट परिसर के अंदर बेखौफ तरीके से रील बनाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी अपराधी के साथ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो कानपुर कोर्ट का बताया जा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो

'बस कुछ दिन और फिर तमाशा सरेआम होगा' : बादशाह गैंग के सरगना फुरकान सिद्दीकी उर्फ लेडी हाईस्कूल के छात्र से मारपीट कर वसूली और रंगदारी मांगने के आरोप मे जेल में है. इसी बीच जब गुरुवार को आरोपी फुरकान कानपुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा तो कोर्ट के अंदर जाने से लेकर कोर्ट से बाहर आने तक बकायदा उसका एक वीडियो बनाकर उसकी रील बनाई गई. वायरल वीडियो में लिखा है, 'बस कुछ दिन और फिर तमाशा सरेआम होगा', वहीं वीडियो में गाना भी सुनाई दे रहा है कि 'मैं जिस दिन जमानत पर बाहर आऊंगा...' अब सवाल यह खड़ा होता है, कि पुलिस की मौजूदगी में एक आरोपी का इस तरीके से वीडियो बनाना कहीं ना कहीं कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की भी एक बड़ी चूक है.

इस पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एन ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में एक अपराधी के द्वारा इस तरीके से वीडियो बनाना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आती है. उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल, घूस मांगने का आरोप में सस्पेंड

यह भी पढ़ें : Watch : इकाना स्टेडियम के पास लग्जरी कारों से स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.