कानपुर: कुख्यात अपराधी विकास दुबे शुक्रवार की सुबह एनकाउटंर में मारा गया. बता दें, गुरुवार को विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़ा गया था. इसके बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम उसे कानपुर ले जा रही थी. इस दौरान गाड़ी पलट गई और विकस दुबे घायल पुलिसकर्मी का पिस्टल लेकर फायर करने लगा. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे तीन गोलियां लगीं और वह ढेर हो गया. विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना मिली, तो लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी. आसपास के मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने विकास दुबे की मौत के बाद जमकर जश्न मनाया. लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.
आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे मोस्ट वांटेड विकास दुबे को आखिरकार पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. गुरुवार को विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़ा गया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम उसे कानपुर ला रही थी. वहीं कानपुर में एसटीएफ की एक गाड़ी पलट गई, इस दौरान विकास दुबे एक सिपाही की पिस्टल लेकर भाग रहा था. विकास दुबे की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे तीन गोलियां लगी. तत्काल विकास दुबे को हैलट अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मुठभेड़ में चार सिपाही भी घायल हो गए.
गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से विकास दुबे के पकड़े जाने के बाद से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही थी कि इसको मार दिया जाए. वहीं शुक्रवार सुबह जब लोगों को इस बात की सूचना मिली कि पुलिस एनकाउंटर में विकास दुबे मारा गया, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने जमकर पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए और विकास दुबे की मौत की खुशियां मनाई.