ETV Bharat / state

कानपुर: कोविड-19 का इलाज करने वाले डॉक्टर से बीजेपी नेता ने की बदसलूकी - कानपुर में डॉक्टर के साथ बीजेपी नेता के बदसलूकी करने का मामला

यूपी के कानपुर में डॉक्टर के साथ बीजेपी नेता के बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित डॉक्टर ने वीडियो बनाकर न्याय की गुहार लगाई है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

kanpur doctor viral video
कानपुरम में डॉक्टर से साथ बीजेपी नेता ने की बदसलूकी.
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 12:02 AM IST

कानपुर: एक तरफ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शहर के अस्पतालों में, विशेष रूप से कोविड-19 वार्डों में डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जो दिन रात मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. वहीं सत्ताधारी दलों के कुछ नेता उन्हें ही सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए खुद ही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

उर्सला अस्पताल के कंट्रोल रूम कोविड-19 में तैनात डॉ. राजीव शुक्ला के साथ भाजपा नेता अनूप अवस्थी समेत कई लोगों ने बदसलूकी की. मामले की शिकायत लेकर डॉक्टर जब रायपुरवा थाने पहुंचा तो वहां पर भी कई लोगों के लेकर पहुंचे भाजपा नेता ने फिर से बदसलूकी की.

वायरल वीडियो.

हैरानी की बात यह है कि इस दौरान पुलिस तमाशबीन देखती रही. पीड़ित डॉक्टर की एफआईआर तक दर्ज नहीं की, जिसके बाद न्याय न मिलता देख डॉक्टर ने खुद अपनी आपबीती का वीडियो वायरल कर दिया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

कानपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी, प्रशासन कर रहा ड्रोन से निगरानी

पीड़ित डॉ. राजीव शुक्ला का आरोप है कि वह किसी इमरजेंसी मामले में किसी रिश्तेदार को दवा देने जा रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता अनूप अवस्थी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए और और उनके साथ बदसलूकी और अभद्रता कर दी. डॉक्टर को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने वाले बीजेपी नेता अनूप अवस्थी खुद भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए.

कानपुर: एक तरफ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शहर के अस्पतालों में, विशेष रूप से कोविड-19 वार्डों में डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जो दिन रात मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. वहीं सत्ताधारी दलों के कुछ नेता उन्हें ही सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए खुद ही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

उर्सला अस्पताल के कंट्रोल रूम कोविड-19 में तैनात डॉ. राजीव शुक्ला के साथ भाजपा नेता अनूप अवस्थी समेत कई लोगों ने बदसलूकी की. मामले की शिकायत लेकर डॉक्टर जब रायपुरवा थाने पहुंचा तो वहां पर भी कई लोगों के लेकर पहुंचे भाजपा नेता ने फिर से बदसलूकी की.

वायरल वीडियो.

हैरानी की बात यह है कि इस दौरान पुलिस तमाशबीन देखती रही. पीड़ित डॉक्टर की एफआईआर तक दर्ज नहीं की, जिसके बाद न्याय न मिलता देख डॉक्टर ने खुद अपनी आपबीती का वीडियो वायरल कर दिया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

कानपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी, प्रशासन कर रहा ड्रोन से निगरानी

पीड़ित डॉ. राजीव शुक्ला का आरोप है कि वह किसी इमरजेंसी मामले में किसी रिश्तेदार को दवा देने जा रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता अनूप अवस्थी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए और और उनके साथ बदसलूकी और अभद्रता कर दी. डॉक्टर को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने वाले बीजेपी नेता अनूप अवस्थी खुद भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.