कानपुर: जिले में बेखौफ बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अवैध असलहों के जखीरे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं युवक ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया स्टेटस में भी लगाया. युवक की फेसबुक आईडी शूटर नाम से बनी हुई है.
कानपुर में पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन लंगड़ा चला रही है. पुलिस अपराधियों का खात्मा करने में लगी हुई है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा. युवक ने अवैध असलहों के साथ अपनी एक वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. युवक ने यह वीडियो अपने फेसबुक स्टेटस में भी लगा रखा है, जो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. युवक बर्रा थाना अंतर्गत गुजैनी का रहने वाला बताया जा रहा है.
युवक वीडियो में कई असलहों और कारतूसों के साथ साफ देखा जा सकता है. बेखौफ युवक ने फेसबुक आईडी भी बनायी है, जिसमें युवक का नाम सचिन शूटर लिखा है. इस वीडियो को देखकर लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म सा हो गया है.