कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित की जा रहे जुए के खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि खुलेआम जुएं की फड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि कई महीनों से जरौली फेस-2 के एक मकान के भीतर जुआड़ियों का जमावड़ा लगता है, जहां दूर-दूर से आए जुआरी लाखों रुपये का दांव लगाते हैं, लेकिन आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
खास बात यह है कि एसपी साउथ दीपक भूकर जगह-जगह छापेमारी कर जिले के कई जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस की कार्रवाई में लाखों रुपये भी सरकारी खजाने में जमा करवाए जा चुके हैं, लेकिन बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रही जुए की फड़ में पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. जिले के थाना बर्रा अंतर्गत चल रही इस जुए की फड़ में पुलिस की सांठगांठ होने की बात भी सामने आ रही है, जिसके चलते जुआरी बिना किसी डर के बेखौफ होकर लाखों का दांव लगाते हैं.
आरोप है कि जुए की यह फड़ क्षेत्र के एक भाजपा नेता के द्वारा ही चलाई जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है. वहीं पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जांच की जा रही है. साथ ही इस जगह का पता लगाने के साथ ही वहां उपस्थित लोगों की पहचान भी की जा रही है, जिसका पता चलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर में जुए की फड़ का वीडियो वायरल
कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस-2 के एक मकान में जुएं की फड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जुए का ये खेल पुलिस की सांठगांठ से संचालित किया जा रहा है, जिसमें लाखों का दांव लगाया जाता है.
कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित की जा रहे जुए के खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि खुलेआम जुएं की फड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि कई महीनों से जरौली फेस-2 के एक मकान के भीतर जुआड़ियों का जमावड़ा लगता है, जहां दूर-दूर से आए जुआरी लाखों रुपये का दांव लगाते हैं, लेकिन आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
खास बात यह है कि एसपी साउथ दीपक भूकर जगह-जगह छापेमारी कर जिले के कई जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस की कार्रवाई में लाखों रुपये भी सरकारी खजाने में जमा करवाए जा चुके हैं, लेकिन बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रही जुए की फड़ में पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. जिले के थाना बर्रा अंतर्गत चल रही इस जुए की फड़ में पुलिस की सांठगांठ होने की बात भी सामने आ रही है, जिसके चलते जुआरी बिना किसी डर के बेखौफ होकर लाखों का दांव लगाते हैं.
आरोप है कि जुए की यह फड़ क्षेत्र के एक भाजपा नेता के द्वारा ही चलाई जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है. वहीं पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जांच की जा रही है. साथ ही इस जगह का पता लगाने के साथ ही वहां उपस्थित लोगों की पहचान भी की जा रही है, जिसका पता चलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.