ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी गरने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार

कानपुर में पुलिस टीम ने सरकारी आवास योजना के नाम पर ठगी (Fraud in name of government housing scheme) करने वाले गिरोह के लीडर के साथ 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

आवास योजना के नाम पर फ्रॉड
आवास योजना के नाम पर फ्रॉड
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 8:43 PM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी गरने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कानपुर: जनपद की थाना सचेंडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले 4 शातिर अपराधियों को एसटीएफ लखनऊ टीम और थाना सचेंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि विभिन्न आवास योजना और सरकारी योजनाओं के नाम पर कुछ लोग संगठित गिरोह बनाकर ठगी कर रहे थे. जिसकी शिकायत एक पीड़ित ने की थी. शिकायत के बाद जब जांच की गई तो पाया गया कि कुछ लोग संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न मोबाइल नम्बरों से लोगों को फोन करके बताते हैं कि आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरा है.

अगल-अलग माध्यमों से लोगों के बारे में और उनके पारिवारिक सदस्यों का विवरण बताकर उस व्यक्ति को विश्वास में लेते थे. इसके बाद आवास दिलाने के नाम पर उनसे दो से चार हजार रुपये तक की ठगी करते. सूचना पर एसटीएफ और थाना सचेंडी पुलिस ने ग्राम रेवरी भीमसेन क्षेत्र से ठगी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर अनिरुद्ध सिंह, संतोष कुमार सिंह, अजीत सिंह, दिलीप सिंह गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 4 मोबाइल फोन और 4 फर्जी कूटरचित आधारकार्ड बरामद हुआ है.

एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे में दर्ज है. पूछताछ में चारों ने गिरोह के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है. जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय में नौकरी के नाम पर 20 लोगों से डेढ़ करोड़ ठगे, फर्जी एनसीबी अधिकारी गिरफ्तार, भाई-पिता फरार

यह भी पढ़ें: बस कंडक्टर-ड्राइवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला: B Tech स्टूडेंट ने धार्मिक नारे लगा Video बनाया-फायरिंग

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी गरने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कानपुर: जनपद की थाना सचेंडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले 4 शातिर अपराधियों को एसटीएफ लखनऊ टीम और थाना सचेंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि विभिन्न आवास योजना और सरकारी योजनाओं के नाम पर कुछ लोग संगठित गिरोह बनाकर ठगी कर रहे थे. जिसकी शिकायत एक पीड़ित ने की थी. शिकायत के बाद जब जांच की गई तो पाया गया कि कुछ लोग संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न मोबाइल नम्बरों से लोगों को फोन करके बताते हैं कि आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरा है.

अगल-अलग माध्यमों से लोगों के बारे में और उनके पारिवारिक सदस्यों का विवरण बताकर उस व्यक्ति को विश्वास में लेते थे. इसके बाद आवास दिलाने के नाम पर उनसे दो से चार हजार रुपये तक की ठगी करते. सूचना पर एसटीएफ और थाना सचेंडी पुलिस ने ग्राम रेवरी भीमसेन क्षेत्र से ठगी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर अनिरुद्ध सिंह, संतोष कुमार सिंह, अजीत सिंह, दिलीप सिंह गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 4 मोबाइल फोन और 4 फर्जी कूटरचित आधारकार्ड बरामद हुआ है.

एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे में दर्ज है. पूछताछ में चारों ने गिरोह के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है. जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय में नौकरी के नाम पर 20 लोगों से डेढ़ करोड़ ठगे, फर्जी एनसीबी अधिकारी गिरफ्तार, भाई-पिता फरार

यह भी पढ़ें: बस कंडक्टर-ड्राइवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला: B Tech स्टूडेंट ने धार्मिक नारे लगा Video बनाया-फायरिंग

Last Updated : Nov 25, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.