ETV Bharat / state

Halat में बिना पैर का शव मिलने पर परिजनों का हंगामा, ACM ने दिलवाए कटे अंग - कानपुर की न्यूज

कानपुर के हैलट अस्पताल (Halat Hospital) में बिना पैर का शव मिलने पर परिजनों का हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे एसीएम (ACM) ने कटे अंग दिलवाकर परिजनों को शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:39 AM IST

कानपुर: वैसे तो शहर के एलएलआर अस्पताल (Halat Hospital) से आए दिन ही मरीजों व तीमारदारों द्वारा हंगामे के मामले सामने आते रहते हैं. मंगलवार देर रात छावनी क्षेत्र निवासी हर्ष यादव के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने मृतक हर्ष के दोनों पैर गायब कर दिए है.

etv bharat
काफी देर तक चला हंगामा.

इस पूरे मामले की जानकारी जब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला को मिली तो वह अन्य प्रशासनिक अफसरों संग हैलट पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों से बात की और बताया, कि ऐसे मामलों में नियमानुसार कटे अंग तभी दिए जाते हैं जब किसी मजिस्ट्रेट की अनुमति हो. बिना पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की अनुमति के वह कटे अंग नहीं दे सकते हैं. इसके बाद परिजनों की मांग पर एसीएम-6 को मौके पर बुलाया गया और मृतक हर्ष यादव के दोनों कटे पैर परिजनों को सौंपे गए. प्राचार्य डा.संजय काला ने बताया, कि ऐसे मामलों में बहुत गंभीरता से फैसला करना होता है. परिजनों का जो आक्रोश था, वह एसीएम से वार्ता के बाद खत्म हो गया.

अधिक खून बहने से हुई थी मौत
जीएसवीएम मेडिकल कालेज (GSVM Medical College) के प्राचार्य डा.संजय काला ने बताया कि रिक्शा चालक हर्ष यादव को जब परिजन हैलट अस्पताल लेकर आए थे तब उसके दोनों पैर कटे हुए थे. बहुत अधिक खून बह चुका था और तमाम जरूरी आर्टरी भी कट गई थीं. ऐसे में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की कि हर्ष की जान बच जाए मगर, खून ज्यादा बहने से उसे बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढे़ंः गेंदे की फसल चरने पर बकरियों को Auto में भरकर थाने पहुंचा किसान, बोला-मुकदमा दर्ज करो

ये भी पढ़ेंः Watch : घर की लड़ाई सड़क पर आई, बीच सड़क ससुर और बहू में हुई जमकर लड़ाई और मारपीट

कानपुर: वैसे तो शहर के एलएलआर अस्पताल (Halat Hospital) से आए दिन ही मरीजों व तीमारदारों द्वारा हंगामे के मामले सामने आते रहते हैं. मंगलवार देर रात छावनी क्षेत्र निवासी हर्ष यादव के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने मृतक हर्ष के दोनों पैर गायब कर दिए है.

etv bharat
काफी देर तक चला हंगामा.

इस पूरे मामले की जानकारी जब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला को मिली तो वह अन्य प्रशासनिक अफसरों संग हैलट पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों से बात की और बताया, कि ऐसे मामलों में नियमानुसार कटे अंग तभी दिए जाते हैं जब किसी मजिस्ट्रेट की अनुमति हो. बिना पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की अनुमति के वह कटे अंग नहीं दे सकते हैं. इसके बाद परिजनों की मांग पर एसीएम-6 को मौके पर बुलाया गया और मृतक हर्ष यादव के दोनों कटे पैर परिजनों को सौंपे गए. प्राचार्य डा.संजय काला ने बताया, कि ऐसे मामलों में बहुत गंभीरता से फैसला करना होता है. परिजनों का जो आक्रोश था, वह एसीएम से वार्ता के बाद खत्म हो गया.

अधिक खून बहने से हुई थी मौत
जीएसवीएम मेडिकल कालेज (GSVM Medical College) के प्राचार्य डा.संजय काला ने बताया कि रिक्शा चालक हर्ष यादव को जब परिजन हैलट अस्पताल लेकर आए थे तब उसके दोनों पैर कटे हुए थे. बहुत अधिक खून बह चुका था और तमाम जरूरी आर्टरी भी कट गई थीं. ऐसे में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की कि हर्ष की जान बच जाए मगर, खून ज्यादा बहने से उसे बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढे़ंः गेंदे की फसल चरने पर बकरियों को Auto में भरकर थाने पहुंचा किसान, बोला-मुकदमा दर्ज करो

ये भी पढ़ेंः Watch : घर की लड़ाई सड़क पर आई, बीच सड़क ससुर और बहू में हुई जमकर लड़ाई और मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.