कानपुर: उत्तर प्रदेश के डीजीपी डॉ.आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार गुरुवार को कानपुर पुलिस लाइन पहुंचे. उन्होंने कहा कि सूबे के लोग भले ही अब अतीक-अशरफ हत्याकांड को भूलने की कगार पर हों. लेकिन यूपी पुलिस के आला अधिकारी अभी इस हत्याकांड पर चर्चा करते हैं. साथ ही कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर खाने और रहने की व्यवस्था होनी चाहिए.
कानपर पुलिस लाइन में डीजीपी डॉ.आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कानपुर पुलिस लाइन निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस काशी, अयोध्या और मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी. यहां दक्षिण भारत से अधिक से अधिक दर्शनार्थी आते हैं. ऐसे में भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खाका खींचा जाएगा. जिससे किसी भी भक्त को परेशानी न हो. डीजीपी ने सभी आला अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई के मामलों में किसी भी तरह की देरी न करें. महिलाओं और बच्चों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए. गरीब लोगों की बातों को गंभीरता से लेकर उसका समाधान किया जाना चाहिए.
प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक-अशरफ हत्याकांड के सवाल पर स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना रही है. कुछ सेकेंड्स में ही हत्यारों ने वारदात को अंजाम दे दिया. हालांकि पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब उस मामले की जांच न्यायिक आयोग द्वारा की जा रही है.
पुलिस की सक्रियता के बावजूद देश के तमाम शहरों में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित होने के सवाल पर स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि ऐसे मामलों से राजस्व की हानि होती है. सभी एजेंसियों से बैठकर वार्ता करेंगे. इसके बाद पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि अब पुलिस ने सोशल मीडिया पर रिस्पांस टाइम को लेकर काफी सुधार किया है. इसके साथ ही अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि जो अपराध करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
डीजीपी डॉ.आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कानपुर पुलिस लाइन के मेस और भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने कानपुर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड व संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से कहा, कि पुलिसकर्मियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखें. उनके मेस में भोजन की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा उनके रहने के लिए भी बेहतर सुविधा होनी चाहिए. वहीं, अगर कोई कर्मी किसी तरह की शिकायत करता है. उस कर्मी का समय से समाधान कराएं. इस मौके पर कानपुर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- कानपुर में अजब चोरी, कार स्टार्ट नहीं हुई तो 17KM तक धक्का लगाकर ले गए चोर