ETV Bharat / state

किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- देश कोरिया न बने - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्होंने घंटाघर पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने योगी और मोदी पर जमकर निशाना साधा.

राकेश डिकैत
राकेश डिकैत
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:32 PM IST

कानपुर: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्होंने घंटाघर पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. इसे देश से उखाड़ने के लिए हम लगातार उन प्रदेशों में जा रहे है, जहां चुनाव होने हैं.

राकेश डिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा को तो नुकसान हुआ है, क्योंकि अंदर-अंदर करंट है जनता में. वो भूलेगी नहीं, लेकिन अगर छेड़ोगे तो करेंट मारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मुख्यमंत्री बने कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन देश कोरिया न बने.

किसान आंदोलन से बीजेपी सरकार को लगातार घेरते आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने महानगर में तीसरे चरण के चुनाव के छह दिन पहले बीजेपी को चुनाव में सजा देने वाले पर्चे बांटे. योगेंद्र यादव के साथ प्रेस क्लब में पर्चा दिखाते हुए उन्होंने समर्थकों से चुनाव में बीजेपी को किसान विरोधी बताते हुए सजा देने की अपील की. इस पर्चे में उनकी तरफ से अपील की गई है कि मेरी इज्जत तुम्हारे हाथ में है. मैं तुमसे कभी मिला नहीं, लेकिन मेरी इज्जत आपके हाथ में है.

उन्होंने कहा कि इस किसान विरोधी बीजेपी को चुनाव में सबक सिखाना है. जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि आप कहते हैं कि हम किसी राजनीतिक पार्टी के सपोर्ट और विरोध में नहीं हैं. हमारा किसी दल से मतलब नहीं है तो उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों से सिर्फ किसान विरोधी को सजा देने की बात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- अखिलेश यादव ही नहीं चाहते जेल से बाहर निकलें आजम खान

राकेश टिकैत ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा के लोग बंगाल में हर घर से एक मुट्ठी चावल मांग रही थे. तो क्या उनको चावल जमाकर भंडारा कराना था. उनका कहना था कि हमने उनसे कहा कि भारत सरकार 19 रुपये किलो चावल देती है. वहां की जनता से कहा कि हम एक मुट्ठी चावल तो देंगे, लेकिन उसके बदले हमको इसकी गारंटी दे दो कि जो भारत सरकार के रेट हैं उसपर खरीद करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्होंने घंटाघर पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. इसे देश से उखाड़ने के लिए हम लगातार उन प्रदेशों में जा रहे है, जहां चुनाव होने हैं.

राकेश डिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा को तो नुकसान हुआ है, क्योंकि अंदर-अंदर करंट है जनता में. वो भूलेगी नहीं, लेकिन अगर छेड़ोगे तो करेंट मारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मुख्यमंत्री बने कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन देश कोरिया न बने.

किसान आंदोलन से बीजेपी सरकार को लगातार घेरते आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने महानगर में तीसरे चरण के चुनाव के छह दिन पहले बीजेपी को चुनाव में सजा देने वाले पर्चे बांटे. योगेंद्र यादव के साथ प्रेस क्लब में पर्चा दिखाते हुए उन्होंने समर्थकों से चुनाव में बीजेपी को किसान विरोधी बताते हुए सजा देने की अपील की. इस पर्चे में उनकी तरफ से अपील की गई है कि मेरी इज्जत तुम्हारे हाथ में है. मैं तुमसे कभी मिला नहीं, लेकिन मेरी इज्जत आपके हाथ में है.

उन्होंने कहा कि इस किसान विरोधी बीजेपी को चुनाव में सबक सिखाना है. जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि आप कहते हैं कि हम किसी राजनीतिक पार्टी के सपोर्ट और विरोध में नहीं हैं. हमारा किसी दल से मतलब नहीं है तो उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों से सिर्फ किसान विरोधी को सजा देने की बात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- अखिलेश यादव ही नहीं चाहते जेल से बाहर निकलें आजम खान

राकेश टिकैत ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा के लोग बंगाल में हर घर से एक मुट्ठी चावल मांग रही थे. तो क्या उनको चावल जमाकर भंडारा कराना था. उनका कहना था कि हमने उनसे कहा कि भारत सरकार 19 रुपये किलो चावल देती है. वहां की जनता से कहा कि हम एक मुट्ठी चावल तो देंगे, लेकिन उसके बदले हमको इसकी गारंटी दे दो कि जो भारत सरकार के रेट हैं उसपर खरीद करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.