कानपुर: भारत सरकार की महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) रविवार को कानपुर पहुंची, जहां आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने सरकार की विशेषताएं गिनाते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर के चंद्रशेखर आजाद सभागार में आयोजित एक बैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंची थी.
कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक डूब जाने पर पहले खाताधारक वर्षों अपने पैसों के लिए परेशान रहते थे और उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थीं, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संभव किया है कि बैंक डूबे तो उसका जमाकर्ता न डूबे.
उन्होंने कहा कि पहले बैंक का लिपिक गरीब ग्राहक से बात करना पसंद नहीं करता था, लेकिन आज बैंक के अधिकारी खुद इस तरह के कार्यक्रम में बढ़कर आगे आ रहे हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ है. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का साफ कहना है कि लोकतंत्र में प्रजा ही राजा है और उसका ही सम्मान होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें - यूपी में रिमोट मॉनिटरिंग डैशबोर्ड से 24 घंटे मरीजों की हो रही निगरानी
उन्होंने कहा कि कानपुर में सहकारी बैंक डूबने की वजह से 672 लोगों के सपने चकनाचूर हो गए थे, आज सभी को उनकी राशि उनके खाते में पहुंचा दी गई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी का नाम आया तो लोगों ने कहा कि एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता.
यह बात विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ही नहीं कही थी, बल्कि यह कहा गया था कि साधारण हिंदुस्तानी की औकात नहीं कि वो देश के सिंहासन पर बैठे. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि सिंहासन पर बैठने का अधिकार जनता का है. उन्होंने कहा कि देश के एक प्रधानमंत्री ने खुद ही कहा था कि जब एक रुपये भेजते हैं तो 15 पैसे ही खाते में जाते हैं.
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खातों के जरिए सीधे लोगों के बैंक खाते में रुपये पहुंचाने की व्यवस्था की. उन्होंने बताया कि कानपुर में 418000 जन धन खाता खोले. 4760 रेहड़ी पटरी वालों को लाभ दिया गया. 90 करोड़ से ज्यादा कानपुर में मुद्रा लोन दिया गया जो 12320 लोगों को मिला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप