कानुपर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (union minister giriraj singh) ने शुक्रवार (17 जून) को कानपुर का दौरा किया. उन्होंने यहां जिले के टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों को उद्यमियों संग बैठक कर सेंटर को सस्टेन करने का निर्देश भी दिया. वहीं, उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर दंगा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (union minister giriraj singh) ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के स्वर्णिम भविष्य को देखते हुए तैयार की गई है. युवाओं को इस योजना की गंभीरता को समझना होगा. वहीं, जिन राज्यों में युवा बसों पर पथराव और ट्रेनों में आगजनी जैसे हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारी ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जिन्होंने युवाओं को योजना के प्रति दिग्भ्रमित किया है और उन पर सख्त कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें: शादी के एक महीने बाद 4 माह की गर्भवती निकली नवविवाहिता, पति ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (union minister giriraj singh) ने शुक्रवार (17 जून) को कानपुर के फजलगंज स्थित टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (technology development center) का निरीक्षण किया. उन्होंने अग्निपथ योजना की जानकारी दी. वहीं, उन्होंने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर में एमएसएमई विकास संस्थान के अफसरों से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी उद्यमियों के साथ अफसर बैठक करें और और उन्हें इस टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर की विशेषताएं बताएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप