कानपुर: दिल्ली से कानपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिले के महाराजपुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी व सात बार के विधायक सतीश महाना के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों और जनसंपर्क के बाबत टिप्स दिए. बता दें कि कानपुर की महाराजपुर विधानसभा से सात बार से विधायक रह चुके सतीश महाना वर्तमान में सूबे की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं और 2022 विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी मैदान में भी हैं.
वहीं, कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे जनसभा स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने सतीश महाना के लिए वोट की अपील की. वहीं अपने भाषण में उन्होंने उत्तर प्रदेश में रही पिछली सरकारों बसपा और सपा को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि हमारी सरकार जितना काम की है, उतना काम अभी तक किसी ने नहीं किया है.
साथ ही उन्होंने बार-बार डबल इंजन सरकार की भी बात की. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे सरकार चलाते थे. गुंडों का राज्य था. वहीं भाजपा के शासन में गुंडे प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं या आज जेल में बंद हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप