कानपुर: एक ओर जहां कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार कवायद कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अपराध करने वाले पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. अपराध करने वालों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. इसकी बानगी गुरुवार देर रात शहर के बजरिया थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां दो युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों युवक पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर तेज आवाज में गाना बजा रहे हैं.
पुलिस जीप के बोनट पर वीडियो बनवा रहे युवकों के चेहरे पर न तो किसी तरह का डर है न ही कोई शिकन. पुलिस के लिए यह वीडियो बेहद किरकिरी कराने जैसा है. हालांकि बजरिया थाना पुलिस का कहना है कि पुलिस जीप सर्विसिंग के काम से गई थी. सर्विस के बाद जीप खड़ी थी तो मौके का फायदा देखकर युवकों ने अपना वीडियो बना लिया. इस पूरे मामले पर बजरिया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. एक युवक की पहचान क्षेत्र में रहने वाले फैसल के रूप में हुई है. जैसे ही युवक पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बजरिया थाना क्षेत्र में युवकों का पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाने का मामला बहुत अधिक चर्चा में है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है, फैसल का भाई हिस्ट्रीशीटर है. कुछ दिनों पहले वह जेल से छूटकर आया है. अपने भाई के रसूख को देखते हुए फैसल ने वीडियो बनाने की हिमाकत की है. हालांकि, अब पुलिस फैसल की तलाश में है.
पढ़ेंः रिवाल्वर लेकर कुत्ते को मारने निकले युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी