कानपुर : पनकी पुलिस व एसटीएफ फील्ड यूनिट की संयुक्त टीम ने बीते रविवार रात मुखबिर की सूचना पर ईनामी बदमाश और उसके एक साथी को पनकी थाना क्षेत्र के पनकी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना नाम दीपक उर्फ अंशु ठाकुर व निवासी जरौली फेस वन थाना गोविंद नगर, 25 हजार का इनामिया बदमाश राजकुमार उर्फ शेरा निवासी कल्याणपुर आवास विकास बताया.
पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो शातिर शेरा के पास से अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित चोरी के करीब 60 हजार रुपये बरामद हुए. पुलिस पूछताछ के दौरान शातिरों ने बताया कि दोनों बीते कई सालों से अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. शातिरों ने बीते दिनों पनकी स्टेशन के पास से सूने पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं कुछ दिन पहले मोबाइल लूट की घटनाओं को भी पनकी और कल्याणपुर सहित कई जगहों पर अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस को चोरों पर शक ना हो इसके लिए चोर एक न्यूज चैनल के कैमरामैन का फर्जी आई कार्ड भी बनवा रखे थे. उसी के माध्यम से वह दिन में रेकी करते थे और रात को मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जांच बढ़ने पर पुलिस के डर की वजह से कानपुर छोड़कर बैंगलौर चले गए थे. 28 जनवरी को शातिरों ने आंध्र प्रदेश में एक बेकरी संचालक के घर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया और सामान आपस में बांटकर कानपुर आ गए. शातिर यहां पर भी चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने लगे. रविवार को भी शातिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी पनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक लान सिंह एसटीएफ फील्ड यूनिट, थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, फील्ड यूनिट हेड कांस्टेबल नंदकिशोर, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल फील्ड यूनिट धर्मपाल राजकुमार मोहर सिंह, कॉन्स्टेबल राधेलाल की अहम भूमिका रही.