कानपुर: बहुचर्चित संजीत अपहरण और हत्याकांड में हुई खाकी की फजीहत के बाद भी पुलिस वालों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब नया मामला थाना स्वरूप नगर क्षेत्र का है, जहां दो सिपाहियों की करतूत ने खाकी के दामन को दागदार कर दिया है. स्वरूप नगर थाने के दो सिपाही एक स्पा सेंटर में जबरन दाखिल हुए और उन्होंने स्पा सेंटर में एक महिला से छेड़छाड़ की. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार को सौंपी गयी है.
सीसीटीवी तस्वीरों में तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिपाही अकेले में युवती के साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं युवती सिर पर हाथ रख कर बैठी है. इसी बीच वहीं सिपाही युवती का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर देता है. आगे की तस्वीरों दो सिपाही युवक को धमकाते हुआ धक्का देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. यह दोनों शख्स थाना स्वरूप नगर के सिपाही हैं. एक सिपाही का नाम अंकित कुमार है तो दूसरे का सुशील कुमार. ये दोनों बिना वर्दी के आर्य नगर स्थित एक स्पा सेंटर पहुंचे थे. एक सिपाही ने स्पा सेंटर में एक महिला को अंदर कमरे में ले गया. अकेले में महिला से छेड़छाड़ की.
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को जब वीडियो सामने आया तो दोनों सिपाही स्पा सेंटर पहुंचे और सीसीटीवी का डीवीआर जबरन ले गए. आरोप है कि दोनों ने पीड़ित युवती को धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो वह उनको जिंदगी भर जेल में बिताने के लिए मजबूर कर देंगे. शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों सिपाही स्वरूप नगर थाने में तैनात हैं. दोनों को कोरोना के लक्षण के चलते होम क्वारंटाइन किया गया था. अब यह साफ हो गया है दोनों सिपाहियों ने अपराध करने के साथ-साथ महामारी एक्ट का भी उल्लंघन किया है.