कानपुर: कोरोना वायरस का खौफ देश के हर जिलों में बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत शासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और एयरपोर्ट पर चिकित्सा विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है. हाल फिलहाल में चीन से कानपुर लौटे 2 परिवारों के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग ने ऑब्जरवेशन में रखा है.
10 बेड का बना आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस से चीन में अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. इसी के मद्देनजर देशभर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगा दी गई हैं. वहीं कानपुर एयरपोर्ट में भी लगी टीम पिछले कई दिनों से लगातार यात्रियों का बकायदा परीक्षण कर रही है. मामले में खास तौर से सतर्कता बरतते हुए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है.
28 दिनों तक रखा जाएगा ऑब्जरवेशन में
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आ रहे हैं. एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों का लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण कर रही है. अभी तक एयरपोर्ट से आने वाले 2 परिवार के परीक्षण दौरान उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन में किया गया है. जब तक उनका प्रॉपर परीक्षण सही से नहीं हो जाता, तब तक वह 28 दिन तक अंडर ऑब्जर्वेशन में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर: पुलिस ने चेकिंग के नाम पर लोडर चालक की पिटाई