ETV Bharat / state

विदेशी दोस्त के भेजे गिफ्ट में 33 करोड़ रुपए आने का झांसा देकर 12.50 लाख ठगे, दो गिरफ्तार - साइबर ठग

कानपुर में साइबर ठगों ने एक शख्स से 12.50 लाख रुपए की ठगी कर ली. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
33 करोड़ का लालच देकर साइबर ठगों ने ठगे 12 लाख 50 हजार।
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:41 PM IST

कानपुरः विदेशी गिफ्ट के नाम पर लाखों का फ्रॉड करने वाले दो अभियुक्त को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है.पकड़े गए अभियुक्तों में से एक नाइजीरियन इंजीनियर व महिला भी शामिल है. इस गैंग ने एक युवक से 12.50 लाख रुपए ठग लिए. क्राइम ब्रांच की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित रावतपुर निवासी प्रदीप कटियार ने इस मामले की बीती 30 मई 2022 को क्राइम ब्रांच और साइबर सेल से शिकायत की थी. उनके मुताबिक वह दुबई में रहकर नौकरी करते हैं. एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया और उसने अपना नाम एलेक्स जार्ज बताया. दोनों बातचीत होने लगी. दोनों दोस्त बन गए. एलेक्स ने कहा कि उसे इंडिया में बिजनेस करना है. उसने मुझे पार्टनर बनाने के लिए कहा जिसके बाद उसने कहा कि मैं आपके लिए गिफ्ट भेज रहा हूं.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

इसके कुछ दिन बाद मेरे पास एक सोनम नाम की महिला का फोन आया जिसने खुद को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी बताया. उसने कहा कि एयरपोर्ट पर आपके नाम का एक बैग आया है जिसमें 33 करोड़ रुपए हैं, जिसे एलेक्स जार्ज नामक व्यक्ति ने भेजा है और बताया कि आपको इसे लेने के लिए 3 लाख रुपए कस्टम टैक्स देना पड़ेगा. इसके बाद मुझसे अलग-अलग खातों में पैसे मांगे जाते रहे. ठगों द्वारा दिए गए 06 बैंक खातों में लगभग 12 लाख 50 हजार- रुपए भेजे. जांच के दौरान साइबर सेल द्वारा सभी बैंक खातों को फ्रिज कराया गया तथा बुधवार को 2 ठगों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए ठगों से जब क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की तो ठगों द्वारा बताया गया कि इनकी टीम में और भी लोग शामिल हैं. ये लोग फुटपाथ पर रह रहे लोगों को लालच देकर उनका फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते हैं और उसमें धोखाधड़ी कर पैसा मंगवाते हैं.
इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पकड़े गए ठगों में दिल्ली निवासी टीटू सिंह और दूसरा नाइजीरिया का रहने वाला अर्नेस्ट संडे मोरा है. नाइजीरिया में रहने वाला अर्नेस्ट काफी समय से दिल्ली में रह रहा था. दोनों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः ज्वैलर्स के घर का सिलिंडर से दरवाजा तोड़ अज्ञात लोगों ने मारी दबिश, हल्ला मचने पर भागे

कानपुरः विदेशी गिफ्ट के नाम पर लाखों का फ्रॉड करने वाले दो अभियुक्त को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है.पकड़े गए अभियुक्तों में से एक नाइजीरियन इंजीनियर व महिला भी शामिल है. इस गैंग ने एक युवक से 12.50 लाख रुपए ठग लिए. क्राइम ब्रांच की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित रावतपुर निवासी प्रदीप कटियार ने इस मामले की बीती 30 मई 2022 को क्राइम ब्रांच और साइबर सेल से शिकायत की थी. उनके मुताबिक वह दुबई में रहकर नौकरी करते हैं. एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया और उसने अपना नाम एलेक्स जार्ज बताया. दोनों बातचीत होने लगी. दोनों दोस्त बन गए. एलेक्स ने कहा कि उसे इंडिया में बिजनेस करना है. उसने मुझे पार्टनर बनाने के लिए कहा जिसके बाद उसने कहा कि मैं आपके लिए गिफ्ट भेज रहा हूं.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

इसके कुछ दिन बाद मेरे पास एक सोनम नाम की महिला का फोन आया जिसने खुद को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी बताया. उसने कहा कि एयरपोर्ट पर आपके नाम का एक बैग आया है जिसमें 33 करोड़ रुपए हैं, जिसे एलेक्स जार्ज नामक व्यक्ति ने भेजा है और बताया कि आपको इसे लेने के लिए 3 लाख रुपए कस्टम टैक्स देना पड़ेगा. इसके बाद मुझसे अलग-अलग खातों में पैसे मांगे जाते रहे. ठगों द्वारा दिए गए 06 बैंक खातों में लगभग 12 लाख 50 हजार- रुपए भेजे. जांच के दौरान साइबर सेल द्वारा सभी बैंक खातों को फ्रिज कराया गया तथा बुधवार को 2 ठगों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए ठगों से जब क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की तो ठगों द्वारा बताया गया कि इनकी टीम में और भी लोग शामिल हैं. ये लोग फुटपाथ पर रह रहे लोगों को लालच देकर उनका फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते हैं और उसमें धोखाधड़ी कर पैसा मंगवाते हैं.
इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पकड़े गए ठगों में दिल्ली निवासी टीटू सिंह और दूसरा नाइजीरिया का रहने वाला अर्नेस्ट संडे मोरा है. नाइजीरिया में रहने वाला अर्नेस्ट काफी समय से दिल्ली में रह रहा था. दोनों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः ज्वैलर्स के घर का सिलिंडर से दरवाजा तोड़ अज्ञात लोगों ने मारी दबिश, हल्ला मचने पर भागे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.