कानपुरः जिले के चौबेपुर ब्लॉक के पचोर गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और एक घंटे से ज्यादा रोड पर जाम लगाए रखा. लोगों का कहना था कि यदि पहले घटी घटनाओं पर विद्युत विभाग ने ध्यान दिया होता तो आज इस तरह का बड़ा हादसा होने से रोका जा सकता था.
तिलक कर लौट रहे थे भाई
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के पचोर गांव का है. यहां पोल से विद्युत लाइन टूटकर गिर गई थी. मंगलवार सुबह गांव के ही दो सगे भाई अजय (24) और करन (18) अपनी चचेरी बहन का तिलक कर घर लौट रहे थे. उनका जमीन पर पड़े तार पर पैर पड़ गया. जब तक वह दोनों कुछ समझ पाते दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. जैसे ही इसकी जानकारी हुई पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों इसकी सूचना पुलिस व विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी लेकिन सूचना के घंटो बाद भी कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा.
गुस्से में लगाया जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृतक के शवों को रख जीटी रोड जाम कर दिया. घंटों जीटी रोड जाम रहने से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने किसी तरह परिजनों की समझाकर जाम को खुलवाया. कई ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही बताई. ग्रामीणों का आरोप है पहले भी गांव में कई घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन विभाग है की उन मामलों का संज्ञान नहीं लेता. ग्रामीण पहले भी कई बार जर्जर लाइनों को बदलवाने की मांग कर चुके हैं. मामले में एसओ चौबेपुर ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है.