कानपुर : कोरोना वायरस को लेकर सभी मैट्रो सिटी में हाई एलर्ट जारी करने के बाद सभी एयरपोर्टों पर जांच करने की व्यवस्था उपलब्ध की गई है, लेकिन औद्योगिक नगरी कानपुर में बने अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर इसका कोई इंतजाम नहीं किया गया है. वो भी तब जब इस बस अड्डे से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता रहता है. लापरवाही की हद तो यह है कि बस से सफर करने वाले तमाम यात्री मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बस चालक और परिचालक को परिवहन विभाग की तरफ से मास्क तक नहीं दिया गया.
कोरोना वायरस को लेकर परिवहन विभाग की लापरवाही
- कानपुर महानगर के झकरकटी में बने मेजर सलमान अंतर्राजीय बस अड्डे से रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है.
- इस बस अड्डे पर उन शहरों से यात्रियों का आना होता है, जंहा पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की पहचान हो चुकी है.
- इसके बावजूद भी परिवहन विभाग की तरफ से बस अड्डे पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज की जांच करने के कोई इंतजामात नहीं हैं.
कोरोना वायरस से कैसे निपटा जाय और इस वायरस को कौन सी दवा रोक सकती है इसका पता नहीं है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि बस अड्डे पर इसकी व्यवस्था की जाए, जिससे हजारों यात्रियों को इस खतरनाक वायरस से बचाया जा सके.
राजेश सिंह, क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक