ETV Bharat / state

व्यापारियों ने की दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग, जानें क्यों

कानपुर जिले में व्यापारियों ने थाने का घेराव कर जकर हंगामा किया. व्यापारियों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. व्यापारियों का आरोप है कि बिना मास्क लगाए पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाए जाने पर सिपाही ने व्यापारी के बेटे की पिटाई की और उसे थाने लेकर चला गया.

व्यापारियों ने किया थाने का घेराव.
व्यापारियों ने किया थाने का घेराव.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:25 PM IST

कानपुर: जिले के बाजार में शनिवार देर शाम व्यापारी के बेटे को मास्क न लगाए पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाना भारी पड़ गया. वीडियो बनाए जाने से नाराज पुलिसकर्मियों ने व्यापारी के बेटे को थाने ले आया. वहीं पुलिस पर किशोर की पिटाई का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद कर रविवार को थाने का घेराव किया. इस दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. मामला जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है.

व्यापारियों ने किया थाने का घेराव.

थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक निवासी गोविंद नगर व्यापार संगठन के कॉर्डिनेटर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक विवेक सक्सेना ने बताया कि शनिवार देर शाम उनका बेटा आयुष घर के पास किराने की दुकान से सामान लेने जा रहा था. इस दौरान गोविंद नगर थाने के सिपाही कुलदीप ने मास्क न लगाने पर उसका चालान कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने भी मास्क नहीं लगाया था. इस पर आयुष बिना मास्क लगाए पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगा. आरोप है कि वीडियो बनाने से नाराज पुलिसकर्मी ने पिटाई करते हुए उसे थाने ले आया.

जब इसकी जानकारी व्यापारियों को हुई, तो वह थाने पहुंचे और किशोर को छुड़ाकर घर ले आए. रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया और पुलिस से खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया.

गोविंद नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित किया जाए. साथ ही बाजार से अतिक्रमण को हटाया जाए. इस मौके पर भगत सिंह मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष शम्मी मल्होत्रा, सुनील दीक्षित व अंकुर खन्ना, सागर कपूर, नवनीत सिंह, बलदेव मल्होत्रा, सुरेंद्र टंडन आदि मौजूद रहें.

कानपुर: जिले के बाजार में शनिवार देर शाम व्यापारी के बेटे को मास्क न लगाए पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाना भारी पड़ गया. वीडियो बनाए जाने से नाराज पुलिसकर्मियों ने व्यापारी के बेटे को थाने ले आया. वहीं पुलिस पर किशोर की पिटाई का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद कर रविवार को थाने का घेराव किया. इस दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. मामला जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है.

व्यापारियों ने किया थाने का घेराव.

थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक निवासी गोविंद नगर व्यापार संगठन के कॉर्डिनेटर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक विवेक सक्सेना ने बताया कि शनिवार देर शाम उनका बेटा आयुष घर के पास किराने की दुकान से सामान लेने जा रहा था. इस दौरान गोविंद नगर थाने के सिपाही कुलदीप ने मास्क न लगाने पर उसका चालान कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने भी मास्क नहीं लगाया था. इस पर आयुष बिना मास्क लगाए पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगा. आरोप है कि वीडियो बनाने से नाराज पुलिसकर्मी ने पिटाई करते हुए उसे थाने ले आया.

जब इसकी जानकारी व्यापारियों को हुई, तो वह थाने पहुंचे और किशोर को छुड़ाकर घर ले आए. रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया और पुलिस से खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया.

गोविंद नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित किया जाए. साथ ही बाजार से अतिक्रमण को हटाया जाए. इस मौके पर भगत सिंह मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष शम्मी मल्होत्रा, सुनील दीक्षित व अंकुर खन्ना, सागर कपूर, नवनीत सिंह, बलदेव मल्होत्रा, सुरेंद्र टंडन आदि मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.