कानपुर: नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आरक्षण की तस्वीर साफ होने के बाद से दावेदारों ने मोहल्लों में जाकर प्रचार शुरू कर दिया है. हालांकि, भाजपा के लिए आरक्षण जारी होने के बाद से मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं.
भाजपा के जिन पदाधिकारियों पर टिकट वितरण का जिम्मा है. वो अब ये सोच रहे हैं कि शहर के जिन 30 वार्डों में आरक्षण नहीं बदला वहां चेहरा कौन होगा. पार्टी के पास पहला विकल्प, पुराना जीता हुआ प्रत्याशी है. वहीं, दूसरे विकल्प में कई वो चेहरे हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से संगठन में अपनी एक पहचान बनाई है. इसी तरह जिन 80 वार्डों में आरक्षण बदल गया है, वहां भी सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों को फूंक-फूंक कदम (Ticket distribution challenge for BJP in Kanpur) रखना होगा.
भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि पार्टी ने जो नगर निकाय चुनाव को लेकर प्लान बनाया है, उसके तहत 110 में से 80 से अधिक वार्डों में कमल खिलाने की योजना है. उन्होंने कहा कि हम उन चेहरों को टिकट देंगे, जो अपनी सीट जीत सकें. अपनी भूमिका का निर्वाहन कर सकें. जब उनसे सवाल किया गया, कि आखिर पार्टी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी? तो बताया कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की थीम पर चुनाव लड़ा (Solid challenge for BJP in Kanpur) जाएगा.
पढ़ें- कानपुर नगर निगम मुख्यालय से भाजपा नेता को घसीटकर बाहर निकाला गया, देखें VIDEO