कानपुर : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बृहस्पतिवार को मतदान होना है. इसकी तैयारियां मुकम्मल कर ली गईं हैं. कुल 1994 बूथों पर मतदान किया जाएगा. इसके लिए फ़ोर्स के साथ पोलिंग पार्टियां भी बूथों पर पहुंच चुकी हैं. कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा गया है. प्रथम चरण में बृहस्पतिवार को वोटिंग सुबह जिला पंचायत सदस्य की 32 सीटों पर कुल 399 प्रत्याशी मैदान में है. क्षेत्र पंचायत सदस्य की 789 सीटों में 766 सीटों के लिए 3402 प्रत्याशी मैदान में है. 23 पदों पर प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य की 7446 पदों में 3620 पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद बचे 3826 पदों पर 1425 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे रोमांचक मुकाबला ग्राम प्रधान की कुल 590 पदों के लिए है जिनपर 4485 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जनपद के 10 विकास खण्ड क्षेत्रों में 1245527 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
महत्वपूर्ण सियासी घमासान
घाटमपुर विकासखंड की गिरसी सीट पर भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय कमला रानी वरुण की बेटी स्वप्निल वरुण को चुनाव मैदान में उतारा है. इनकी टक्कर समाजवादी पार्टी के सुमन संखवार के बीच है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रही कमला रानी वरुण का निधन कोविड-19 से हो गया गया था. उनके निधन के बाद खाली ही घाटमपुर विधानसभा सीट से उनको बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था.
यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते बारा देवी मंदिर के कपाट हुए बंद, भक्त मायूस
बिकरु कांड के कुख्यात विकास दुबे का चलता था सिक्का
वहीं, शिवराजपुर ब्लॉक की घिमऊ जिला पंचायत सदस्य सीट भी काफी अहम है. इस पर पिछले 25 सालों से एनकाउंटर में मारे जा चुके कुख्यात विकास दुबे का दबदबा रहा. इस सीट पर विकास दुबे खुद सदस्य रह चुका था. इतना ही नहीं, वर्तमान में विकास की पत्नी ऋचा दुबे जिला पंचायत सदस्य सीट पर काबिज थी.
विकास दुबे के खात्मे के बाद पहली बार इस सीट पर उम्मीदवारों में जनता का आशीर्वाद लेने की होड़ मची हुई है. इस सीट पर भाजपा से प्रभाकर अवस्थी मैदान में हैं जिनको निर्दलीय उम्मीदवार अंकुश सिंह टक्कर दे रहे हैं.
आइये जानते है ब्लॉक वार जिले की तस्वीर
1-ब्लॉक -सरसौल-ग्राम पंचायत सदस्य 802,प्रधान 62,बीडीसी 94,जिला पंचायत सदस्य 4,मतदान केंद्र 71.
2-ब्लॉक -विधनू-ग्राम पंचायत सदस्य 767,प्रधान 59,बीडीसी 90,जिला पंचायत सदस्य 3,मतदान केंद्र 76.
3-ब्लॉक -शिवराजपुर-ग्राम पंचायत सदस्य 760,प्रधान 64,बीडीसी 61,जिला पंचायत सदस्य 3,मतदान केंद्र 73.
4-ब्लॉक -पतारा-ग्राम पंचायत सदस्य 644,प्रधान 50,बीडीसी 75,जिला पंचायत सदस्य 3,मतदान केंद्र 79.
5-ब्लॉक -कल्याणपुर-ग्राम पंचायत सदस्य 651,प्रधान 49,बीडीसी 86,जिला पंचायत सदस्य 3,मतदान केंद्र 75.
6-ब्लॉक -चौबेपुर-ग्राम पंचायत सदस्य 708,प्रधान 58,बीडीसी 70,जिला पंचायत सदस्य 3,मतदान केंद्र 71.
7-ब्लॉक -बिल्हौर-ग्राम पंचायत सदस्य 848,प्रधान 68,बीडीसी 86,जिला पंचायत सदस्य 3,मतदान केंद्र 100.
8- ब्लॉक -घाटमपुर-ग्राम पंचायत सदस्य 1002,प्रधान 78,बीडीसी 106,जिला पंचायत सदस्य 4,मतदान केंद्र 140.
9- ब्लॉक -ककवन-ग्राम पंचायत सदस्य 311,प्रधान 25,बीडीसी 32,जिला पंचायत सदस्य 2,मतदान केंद्र 38.
10-ब्लॉक -भीतर गांव-ग्राम पंचायत सदस्य 953,प्रधान 77,बीडीसी 89,जिला पंचायत सदस्य 4,मतदान केंद्र 102.
कानपुर में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 1274 नए संक्रमित
यह भी पढ़ें : पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के मतदाता है निर्णायक
कानपुर नगर जनपद में अगर जातिगत आंकड़ों के हिसाब से चुनावी गणित को समझा जाए तो सभी 10 ब्लॉकों में सामान्य वर्ग की मतदाता संख्या 3,81,246 है, ओबीसी मतदाता संख्या 7,55,801 है और अनुसूचित जाति की संख्या 4,38,876 है. दूसरी ओर अनुसूचित जनजाति की आगर बात की जाए तो कुल 485 मतदाता ही है.