कानपुर: जनपद के बिठूर के पेम गांव में बीते कुछ दिनों पहले एक छात्र की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया था. इस मामले में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया था. वहीं मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में क्षेत्र के एक तांत्रिक और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जनपद के मंधना के पेम गांव में 29 मई की दोपहर गांव की तांत्रिक विष्णु शर्मा की झोपड़ी के पास से एक छात्र का शव मिला था. मृतक के पिता की तहरीर पर बिठूर थाने में तांत्रिक विष्णु शर्मा, बेटे अमन और अमित के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. वहीं मंगलवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. बिठूर एसओ ने बताया कि अमन जुआ खेलने में पांच हजार रुपये हार गया था. इसके बाद रुपये मांगने को लेकर छात्र की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से छात्र का मोबाइल सहित कुछ और सामान भी बरामद किया है.