कानपुर: त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेन 23 अक्टूबर यानी शुक्रवार से चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन कल से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलाई जाएगी. वहीं बिहार लाइन पर यात्री लोड अधिक होने के चलते दो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. एक ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए और दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए चलाई जाएगी. इन सभी ट्रेनों का कानपुर में ठहराव होगा.
ट्रेन नंबर 04185 ग्वालियर से 23 अक्टूबर को दिन में 11:45 बजे चलेगी और शाम 6:25 कानपुर सेंट्रल आएगी. वहीं दूसरे दिन दोपहर 1:15 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04186 बरौनी से 24 अक्टूबर को शाम 6:40 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और रात 9:15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. यह ट्रेन ग्वालियर, डबरा, दतिया, झांसी, उरई, कालपी, पुखराया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी,गोंडा आदि स्टेशनों पर रुकेगी.
भागलपुर और पटना के लिए ट्रेनें
लगातार बिहार जाने वाले यात्रियों की डिमांड ट्रेनों को लेकर बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते रेलवे ने भागलपुर और पटना के लिए दो ट्रेन 23 अक्टूबर से शुरू की है. आनंद विहार से ट्रेन नंबर 04404 शुक्रवार और सोमवार शाम 6:35 बजे चलकर रात 12:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और दोपहर 3:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 04410 नई दिल्ली से शुक्रवार रविवार और मंगलवार को पटना के लिए चलाई जाएगी.
उत्तर मध्य रेलवे प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है और त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए और ट्रेनों का संचालन होगा. उन्होंने बताया कि बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र और साउथ के लिए 10 जोड़ी ट्रेनें भी जल्द शुरू की जाएंगी.