कानपुर: जिले के झकरकटी बस अड्डे को उड़ाने के लिए धमकी भरा कॉल आया है, जिसकी सूचना मिलने के बाद कानपुर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. दरअसल, बर्रा में रहने वाले युवक को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी भरा फोन आया था. धमकी मिलने के बाद बाबु पुरवा पुलिस अलर्ट हो गई. आनन-फानन में बस अड्डे पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इससे पहले कल ही हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के सलाहकार को भी धमकी भरा फोन आया था.
चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
जिले के शहीद मेजर सलमान खान झकरकटी बस अड्डे को उड़ाने की धमकी भरा कॉल बर्रा निवासी पंकज अग्रहरि के व्हाट्सएप नंबर पर आया था. व्हाट्सएप पर धमकी भरे फोन आने के बाद पंकज ने तुरंत ही बर्रा थाने में सूचना दी, जिसके बाद जिले की बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झकरकटी बस स्टैंड पर बाबू पुरवा पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही साथ समय-समय पर एलाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक भी किया.