ETV Bharat / state

घर बंद कर शादी में गया था परिवार, चोरों ने जेवरात और कीमती सामान उड़ाए - kanpur chandrashekhar azad nagar

यूपी के कानपुर में रविवार रात को चोरों ने एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया. घर बंद कर पूरा परिवार शादी में शामिल होने गया था. इसी बीच चोरों ने घर में धावा बोला और जेवरात व कीमती सामान उड़ा ले गए.

चोरों ने जेवरात और कीमती सामान उड़ाए.
चोरों ने जेवरात और कीमती सामान उड़ाए.
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:58 AM IST

कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर में मोहल्ला निवासी महिला के मकान में चोरों ने उस वक्त धावा बोल दिया, जब वे लोग घर बंद कर शादी समारोह में शामिल होने के लिए कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज गए हुए थे. चोरों ने घर में रखे कपड़े व गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

चोरों ने जेवरात और कीमती सामान उड़ाए.


घटना रविवार देर रात 9 बजे कस्बे के चंद्रशेखर आजाद नगर की है. पीड़िता नाजो अपने बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने 15-10-2021 शुक्रवार दोपहर घर से निकली थी. परिवार घर में ताला लगाकर कन्नौज के गुरसहायगंज शादी समारोह में शामिल होने गया था. जब परिवार शादी समारोह से रविवार रात्रि 9 बजे अपने घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला देख परिजनों के होश उड़ गए. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान तितर-बितर मिला. घर में रखे कीमती गहने व कपड़े गायब थे.

पीड़िता के मुताबिक बहू, नातिन और बेटी के तीन जोड़ी तोड़िये, दो जोड़ी हाथ के फूल, चांदी की नाक की कील व एक सोने का हार चोरी हुआ है. पीड़िता द्वारा तत्काल सूचना डायल-112 पर दी गई. पीड़िता के पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. पीड़िता बीड़ी बनाकर अपना गुजर बसर करती है. ऐसे में हुई इस घटना से पीड़िता के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. महिला ने पड़ोस के ही एक युवक पर चोरी का आरोप लगाया है.

इस सम्बंध में कस्बा इंचार्ज रवि कुमार दीक्षित से बात करने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच की थी. पीड़िता की ओर से लिखित प्रार्थना पत्र मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शराब के पैसे न देने पर हुई थी हत्या, थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग

कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर में मोहल्ला निवासी महिला के मकान में चोरों ने उस वक्त धावा बोल दिया, जब वे लोग घर बंद कर शादी समारोह में शामिल होने के लिए कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज गए हुए थे. चोरों ने घर में रखे कपड़े व गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

चोरों ने जेवरात और कीमती सामान उड़ाए.


घटना रविवार देर रात 9 बजे कस्बे के चंद्रशेखर आजाद नगर की है. पीड़िता नाजो अपने बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने 15-10-2021 शुक्रवार दोपहर घर से निकली थी. परिवार घर में ताला लगाकर कन्नौज के गुरसहायगंज शादी समारोह में शामिल होने गया था. जब परिवार शादी समारोह से रविवार रात्रि 9 बजे अपने घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला देख परिजनों के होश उड़ गए. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान तितर-बितर मिला. घर में रखे कीमती गहने व कपड़े गायब थे.

पीड़िता के मुताबिक बहू, नातिन और बेटी के तीन जोड़ी तोड़िये, दो जोड़ी हाथ के फूल, चांदी की नाक की कील व एक सोने का हार चोरी हुआ है. पीड़िता द्वारा तत्काल सूचना डायल-112 पर दी गई. पीड़िता के पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. पीड़िता बीड़ी बनाकर अपना गुजर बसर करती है. ऐसे में हुई इस घटना से पीड़िता के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. महिला ने पड़ोस के ही एक युवक पर चोरी का आरोप लगाया है.

इस सम्बंध में कस्बा इंचार्ज रवि कुमार दीक्षित से बात करने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच की थी. पीड़िता की ओर से लिखित प्रार्थना पत्र मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शराब के पैसे न देने पर हुई थी हत्या, थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.