कानपुर: जिले में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी बानगी कल्याणपुर इलाके में देखने को मिली. यहां बुधवार देर रात चोरों ने मसवानपुर में व्यापारी के सूने घर को निशाना बनाकर नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया. घटना के समय पीड़ित परिवार समेत अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ससुराल गया था. घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ससुर के अंतिम संस्कार में गया था पीड़ित
मसवानपुर निवासी शाहरुख आलू का व्यापार करता है. बुधवार दोपहर शाहरुख अपनी पत्नी आसमा व बच्चों समेत अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शिवली के बाघपुर गया था. बुधवार देर रात मेन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोरों ने घर में रखी 85 हजार की नकदी व 28 हजार के जेवरात पार कर दिए. गुरुवार सुबह घर का ताला टूटा देख शाहरुख के भाई ने उसे घटना की सूचना दी. भाई की सूचना पर शाहरुख पत्नी व बच्चों समेत वापस घर लौटा तो घर का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए.
जांच में जुटी पुलिस
शाहरुख जब घर में दाखिल हुआ तो कमरे का भी ताला टूटा पड़ा था. वहीं, अलमारी का लॉक भी टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. यह देख शाहरुख ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.