कानपुर: जिले के गोविंद नगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को चोरी का प्रयास किया गया. शातिर चोर खिड़की काटकर बैंक में दाखिल हुआ. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की शिनाख्त कर उसकी तलाश में जुटी है. बैंककर्मियों और पुलिसकर्मियों के अनुसार चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल रहा. बैंक में रखे सभी दस्तावेज और रुपये सुरक्षित हैं.
गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नटराज चौराहे के पास स्थित एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक रेस्टोरेंट है. मंगलवार सुबह जब रेस्टोरेंट का मालिक रेस्टोरेंट खोलने पहुंचा तो पहली मंजिल की सीढ़ियों पर मलबा पड़ा हुआ मिला. चोरी का शक होने पर उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शातिर चोर
सूचना पर एसपी साउथ दीपक भूकर, सीईओ गोविंद नगर फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बैंक स्टाफ के साथ सीसीटीवी फुटेज चेक किए. सीसीटीवी में शातिर चोर कैमरे के तार तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि, वह सीसीटीवी को तोड़ने में असफल रहा, जिससे उसकी सारी हरकत कैद हो गई. फुटेज के अनुसार वह घंटों बैंक के अंदर ही रहा.
सहायक शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी चीजें सुरक्षित हैं. कागजात के साथ छेड़छाड़ नहीं हुई है. बैंक से एक भी रुपये गायब नहीं हैं. बहरहाल पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है.