ETV Bharat / bharat

'खेल महाकुंभ' में अनुराग ठाकुर बोले- भारत के पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है सरकार की प्राथमिकता - KHEL MAHAKUMBH IN PRAYAGRAJ

संगम क्षेत्र में चल रहे 'खेल महाकुंभ' में केंद्रीय खेल मंत्री के साथ दिग्गज फुटबाॅलर बाइचुंग भूटिया भी पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 7:32 PM IST

प्रयागराज : जिले में संगम क्षेत्र में चल रहे 'खेल महाकुंभ' में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे. उनके साथ दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी मौजूद रहे. इस दौरान युवाओं और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना ही सरकार की प्राथमिकता है.

7 दिवसीय 'खेल महाकुंभ' के तीसरे दिन भारत के परम्परागत खेलों की स्पर्धा आयोजित की गई. इसमें दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री शामिल हुये. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है. इस दिशा में क्रीड़ा भारती और टीवाईसी की पहल सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कबड्डी, कलारीपयट्टू, मल्लखंब, खो-खो जैसे परम्परागत खेलों को प्राथमिकता से बढ़ावा दे रही है. प्राचीन काल से ही हमारे देश में इन खेलों में निपुणता रही है. इससे दुनिया हमारे खेलों की ताकत को पहचानेगी. 2036 ओलंपिक से पहले इस तरफ कदम बढ़ाना है. यही कारण है कि सरकार देशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर प्रयास कर रही है.


मशहूर फुटबॉलर बोले : महाकुंभ के सेक्टर 10 में चल रहे खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए मशहूर फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी पहुंचे. उनके साथ सेल्फी लेने और उनके ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ लगी रही. युवाओं में भूटिया का गजब का क्रेज दिखाई दिया. इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए भूटिया ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की सराहना की. उन्होंने कहा कि फुटबाॅल को लेकर सीएम योगी का प्रयास बहुत शानदार है. यूपी आगे जायेगा तो इंडिया आगे जायेगा. 2036 ओलंपिक की मेजबानी इंडियन स्पोर्ट्स को बहुत आगे ले जायेगा.


कबड्डी में हरियाणा की जीत, मलखंब का फाइनल रविवार को : संगम की रेती पर आयोजित खेल महाकुंभ का तीसरा दिन देश के परंपरागत खेलों को समर्पित रहा. शनिवार के दिन का मुख्य आकर्षण कबड्डी फाइनल था, जिसमें हरियाणा और काशी प्रांत के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. हरियाणा की टीम विजयी रही. इसके अलावा दिनभर के कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों के युवा एथलीटों ने मलखंब जैसे भारत के प्राचीन खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही खो-खो, कलारीपयट्टू और तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेलों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं, कुश्ती और तीरंदाजी के रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित किया. कल यानी रविवार को मलखंब का फाइनल होगा.


सप्ताहभर चलने वाला भव्य खेल आयोजन 6 से 13 फरवरी तक प्रयागराज के मेला क्षेत्र सेक्टर 10 में आयोजित किया जा रहा है. देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ी विभिन्न पारंपरिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए 9 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आ रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 फरवरी को खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 10 फरवरी को संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगी.
इस अवसर पर कार्यक्रम के मेहमानों के साथ मेजबान के तौर पर उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और टीवाईसी डायरेक्टर गीता सिंह भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें : 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के लिए JPC गठित, प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर समेत 31 सदस्य शामिल - ONE NATION ONE ELECTION JPC

प्रयागराज : जिले में संगम क्षेत्र में चल रहे 'खेल महाकुंभ' में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे. उनके साथ दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी मौजूद रहे. इस दौरान युवाओं और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना ही सरकार की प्राथमिकता है.

7 दिवसीय 'खेल महाकुंभ' के तीसरे दिन भारत के परम्परागत खेलों की स्पर्धा आयोजित की गई. इसमें दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री शामिल हुये. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है. इस दिशा में क्रीड़ा भारती और टीवाईसी की पहल सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कबड्डी, कलारीपयट्टू, मल्लखंब, खो-खो जैसे परम्परागत खेलों को प्राथमिकता से बढ़ावा दे रही है. प्राचीन काल से ही हमारे देश में इन खेलों में निपुणता रही है. इससे दुनिया हमारे खेलों की ताकत को पहचानेगी. 2036 ओलंपिक से पहले इस तरफ कदम बढ़ाना है. यही कारण है कि सरकार देशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर प्रयास कर रही है.


मशहूर फुटबॉलर बोले : महाकुंभ के सेक्टर 10 में चल रहे खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए मशहूर फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी पहुंचे. उनके साथ सेल्फी लेने और उनके ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ लगी रही. युवाओं में भूटिया का गजब का क्रेज दिखाई दिया. इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए भूटिया ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की सराहना की. उन्होंने कहा कि फुटबाॅल को लेकर सीएम योगी का प्रयास बहुत शानदार है. यूपी आगे जायेगा तो इंडिया आगे जायेगा. 2036 ओलंपिक की मेजबानी इंडियन स्पोर्ट्स को बहुत आगे ले जायेगा.


कबड्डी में हरियाणा की जीत, मलखंब का फाइनल रविवार को : संगम की रेती पर आयोजित खेल महाकुंभ का तीसरा दिन देश के परंपरागत खेलों को समर्पित रहा. शनिवार के दिन का मुख्य आकर्षण कबड्डी फाइनल था, जिसमें हरियाणा और काशी प्रांत के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. हरियाणा की टीम विजयी रही. इसके अलावा दिनभर के कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों के युवा एथलीटों ने मलखंब जैसे भारत के प्राचीन खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही खो-खो, कलारीपयट्टू और तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेलों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं, कुश्ती और तीरंदाजी के रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित किया. कल यानी रविवार को मलखंब का फाइनल होगा.


सप्ताहभर चलने वाला भव्य खेल आयोजन 6 से 13 फरवरी तक प्रयागराज के मेला क्षेत्र सेक्टर 10 में आयोजित किया जा रहा है. देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ी विभिन्न पारंपरिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए 9 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आ रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 फरवरी को खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 10 फरवरी को संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगी.
इस अवसर पर कार्यक्रम के मेहमानों के साथ मेजबान के तौर पर उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और टीवाईसी डायरेक्टर गीता सिंह भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें : 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के लिए JPC गठित, प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर समेत 31 सदस्य शामिल - ONE NATION ONE ELECTION JPC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.