ETV Bharat / state

कानपुर में पुलिस सहायता केंद्र को चोरों ने बनाया निशाना - लालपुर पुलिस सहायता केंद्र

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने पुलिस सहायता केंद्र को निशाना बनाया. सितंबर में भी इसी सहायता केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया था.

Etv Bharat
Police Help Center in Kanpur
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:14 PM IST

कानपुरः जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो के हौसले बुलंद है. यहां चोर पुलिस की नाक के नीचे से ही घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार रात को एक ऐसा ही मामला बीती देर रात साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर पुलिस सहायता केंद्र में देखने को मिला. चोरों ने पुलिस सहायता केंद्र को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर सहायता केंद्र में रखा सामान और कागजात उड़ा ले गए. चोरों द्वारा इस पुलिस सहायता केंद्र में दूसरी वारादात को अंजाम दिया गया है. सहायता केंद्र में दो बार चोरी होने के चलते पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. वहीं, पुलिस मामले को दबाने में जुटी दिख रही है.

जानकारी के अनुसार बीते 25 सितंबर को क्षेत्र के पड़री लालपुर पुलिस सहायता केंद्र पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद चोरों ने शटर तोड़कर सहायता केंद्र में हुई पंखा और बल्ब चोरी कर ली थी. अभी इस की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि मंगलवार रात को फिर से बेखौफ चोरों ने सहायता केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. वहीं, पुलिस सहायता केंद्र में चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि सहायता केंद्र में सात लोगों का स्टाफ तैनात है. जहां 2 दरोगा, 3 सिपाही और 2 होमगार्ड की तैनाती है. इसके बाद भी पुलिस सहायता केंद्र में सन्नाटा पसरा रहता है. वही चोर सहायता केंद्र में स्टाफ की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं.

सहायता केंद्र के इंचार्ज अमर सिंह ने शटर टूटने की बात पर कहा कि बीती शाम वह ताला लगा रहे थे तभी ताला लगाने में शटर टूटा. वहीं, सहायता केंद्र में चोरी की बात से इन्होंने इनकार किया है. वहीं, जब इस मामले में साढ़ थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी नही है. रात में तीन बजे वह तक घटनास्थल पर थे. वहीं, इस मामले में घाटमपुर सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि जानकारी नहीं है, अगर ऐसी घटना हुई है तो चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेः जिससे होनी थी शादी उसी ने मौत के घाट उतारा, ये थी वजह

कानपुरः जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो के हौसले बुलंद है. यहां चोर पुलिस की नाक के नीचे से ही घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार रात को एक ऐसा ही मामला बीती देर रात साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर पुलिस सहायता केंद्र में देखने को मिला. चोरों ने पुलिस सहायता केंद्र को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर सहायता केंद्र में रखा सामान और कागजात उड़ा ले गए. चोरों द्वारा इस पुलिस सहायता केंद्र में दूसरी वारादात को अंजाम दिया गया है. सहायता केंद्र में दो बार चोरी होने के चलते पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. वहीं, पुलिस मामले को दबाने में जुटी दिख रही है.

जानकारी के अनुसार बीते 25 सितंबर को क्षेत्र के पड़री लालपुर पुलिस सहायता केंद्र पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद चोरों ने शटर तोड़कर सहायता केंद्र में हुई पंखा और बल्ब चोरी कर ली थी. अभी इस की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि मंगलवार रात को फिर से बेखौफ चोरों ने सहायता केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. वहीं, पुलिस सहायता केंद्र में चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि सहायता केंद्र में सात लोगों का स्टाफ तैनात है. जहां 2 दरोगा, 3 सिपाही और 2 होमगार्ड की तैनाती है. इसके बाद भी पुलिस सहायता केंद्र में सन्नाटा पसरा रहता है. वही चोर सहायता केंद्र में स्टाफ की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं.

सहायता केंद्र के इंचार्ज अमर सिंह ने शटर टूटने की बात पर कहा कि बीती शाम वह ताला लगा रहे थे तभी ताला लगाने में शटर टूटा. वहीं, सहायता केंद्र में चोरी की बात से इन्होंने इनकार किया है. वहीं, जब इस मामले में साढ़ थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी नही है. रात में तीन बजे वह तक घटनास्थल पर थे. वहीं, इस मामले में घाटमपुर सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि जानकारी नहीं है, अगर ऐसी घटना हुई है तो चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेः जिससे होनी थी शादी उसी ने मौत के घाट उतारा, ये थी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.