ETV Bharat / state

कानपुर: एक रुपये टोकन मनी देकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राएं करेंगी पढ़ाई - आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड

अब बच्चों की पढ़ाई की टेंशन से अभिभावकों को राहत मिलेगी. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं को एक रुपये टोकन मनी फीस देकर दाखिला मिल सकेगा. प्राविधिक शिक्षा विभाग का यह फैसला एससी-एसटी छात्रों पर लागू होगा.

इंजीनियरिंग कॉलेज
इंजीनियरिंग कॉलेज
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:32 AM IST

कानपुर: मौजूदा समय में माता-पिता अगर किसी बात से परेशान रहते हैं तो वह है उनके बच्चों की पढ़ाई. स्कूल हो या फिर अन्य कोई शिक्षण संस्थान अभिभावकों से बच्चों की मोटी फीस लेते हैं. अब आपको जानकर हैरानी होगी कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं को एक रुपये टोकन मनी फीस के तौर पर देकर दाखिला मिल सकेगा.

प्राविधिक शिक्षा विभाग का यह फैसला एससी-एसटी छात्रों पर लागू होगा और उसमें भी हर इंजीनियरिंग कॉलेज में हर ब्रांच में एक छात्रा को प्रवेश दिया जाएगा. विभाग की ओर से 100 दिनों की जो कार्य योजना तैयार हुई है, उसमें इस काम को प्राथमिकता पर रखा गया है. मंगलवार को कानपुर आए प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ. आशीष पटेल ने यह जानकारी ईटीवी भारत से साझा की. वे डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड (एआईटीएच) में आयोजित रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और पत्रकारों से रूबरू हुए थे.

मीडिया से बात करते प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ. आशीष पटेल

यह भी पढ़ें: जानिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल का क्यों किया बखान?

उन्होंने यह भी बताया कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्राविधिक शिक्षा विभाग के जो भी नव निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक के अन्य शिक्षण संस्थान हैं उनका लोकार्पण बहुत जल्द कराया जाएगा. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि एकेटीयू की ओर से इनक्यूबेशन पर भी बहुत काम होगा. इसमें हम प्राविधिक शिक्षा विभाग से संबद्ध संस्थानों के स्टैंडर्ड को अपग्रेड करेंगे. शिक्षकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले 3 से 4 महीनों में जिन शिक्षण संस्थानों में मैनपावर की कमी है, उसे पूरा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: मौजूदा समय में माता-पिता अगर किसी बात से परेशान रहते हैं तो वह है उनके बच्चों की पढ़ाई. स्कूल हो या फिर अन्य कोई शिक्षण संस्थान अभिभावकों से बच्चों की मोटी फीस लेते हैं. अब आपको जानकर हैरानी होगी कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं को एक रुपये टोकन मनी फीस के तौर पर देकर दाखिला मिल सकेगा.

प्राविधिक शिक्षा विभाग का यह फैसला एससी-एसटी छात्रों पर लागू होगा और उसमें भी हर इंजीनियरिंग कॉलेज में हर ब्रांच में एक छात्रा को प्रवेश दिया जाएगा. विभाग की ओर से 100 दिनों की जो कार्य योजना तैयार हुई है, उसमें इस काम को प्राथमिकता पर रखा गया है. मंगलवार को कानपुर आए प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ. आशीष पटेल ने यह जानकारी ईटीवी भारत से साझा की. वे डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड (एआईटीएच) में आयोजित रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और पत्रकारों से रूबरू हुए थे.

मीडिया से बात करते प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ. आशीष पटेल

यह भी पढ़ें: जानिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल का क्यों किया बखान?

उन्होंने यह भी बताया कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्राविधिक शिक्षा विभाग के जो भी नव निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक के अन्य शिक्षण संस्थान हैं उनका लोकार्पण बहुत जल्द कराया जाएगा. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि एकेटीयू की ओर से इनक्यूबेशन पर भी बहुत काम होगा. इसमें हम प्राविधिक शिक्षा विभाग से संबद्ध संस्थानों के स्टैंडर्ड को अपग्रेड करेंगे. शिक्षकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले 3 से 4 महीनों में जिन शिक्षण संस्थानों में मैनपावर की कमी है, उसे पूरा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.