ETV Bharat / state

टेबल टेनिस के मुकाबलों में भिड़ेंगे मिनी से वेटरन वर्ग के 300 खिलाड़ी - Three day table tennis tournament in Kanpur

कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में तीन दिवसीय टेबल टेनिस मुकाबले की शुरुआत हो रही है. जिसमें मिनी से वेटरन वर्ग के 300 खिलाड़ियों के साथ महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी. 22 जनवरी को प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के मौके पर डीएम विशाख जी मुख्य अतिथि व अन्य अतिथि विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे.

टेबल टेनिस के मुकाबलों में भिड़ेंगे मिनी से वेटरन वर्ग के 300 खिलाड़ी
टेबल टेनिस के मुकाबलों में भिड़ेंगे मिनी से वेटरन वर्ग के 300 खिलाड़ी
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:43 PM IST

कानपुर: शहर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क के समीप बने द स्पोर्ट्स हब में शुक्रवार से तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जिसमें मिनी से लेकर वेटरन वर्ग के 300 खिलाड़ी विभिन्न मुकाबलों में एक दूसरे से भिड़ेंगे. ओलंपियाड हाल में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर आयोजकों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं. करोड़ों रुपये की लागत से तैयार इस स्पोर्ट्स हब में यह पहला ऐसा टूर्नामेंट होगा. जिसमें देश के तमाम राज्यों से आए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

‘द स्पोर्ट्स हब’ के (डायरेक्टर ऑपरेशंस) पीके श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी गुरुवार को दी. उन्होंने बताया तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आइआइटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर जहां मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. वहीं, कानपुर मंडल के आयुक्त व कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन डा. राजशेखर चेयरमैन ऑफ दी इंवेट और नगर आयुक्त व सीईओ स्मार्ट सिटी शिवशरणप्पा गेस्ट ऑफ ऑनर और गोल्डी ग्रुप के निदेशक सुदीप गोयनका स्पेशल गेस्ट होंगे.

अंडर-11 से लेकर अंडर-19 के कई मुकाबले होंगे, महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी: टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया लगातार तीन दिनों तक होने वाले इस इवेंट में मिनी से लेकर वेटरन वर्ग के तकरीबन तीन सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिनके बीच बालक-बालिक वर्ग की अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 व अंडर-19 के अलावा सीनियर पुरुष-महिला और वेटरन वर्ग के भी मुकाबले कराए जाएंगे. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-11 से अंडर-15 और अंडर-17 से अंडर-19 वर्ग में स्कूलों की टीम चैम्यिनशिप भी टूर्नामेंट में आयोजित की जा रही है. वहीं, 22 जनवरी (रविवार) को प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के मौके पर डीएम विशाख जी मुख्य अतिथि व अन्य अतिथि विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे.

पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वालों को नकद पुरस्कार: आयोजकों ने बताया तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में सभी स्पर्धाओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पांच हजार, जबकि दूसरे स्थान वाले खिलाड़ी को तीन और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को दो हजार रुपये का कैश प्राइज़ दिया जायेगा. इसके अलावा हर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को विशेष रुप से भी पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: National Highway of Kanpur: कानपुर से दिल्ली के बीच का सफर होगा आसान, लगेंगे सिर्फ तीन घंटे

कानपुर: शहर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क के समीप बने द स्पोर्ट्स हब में शुक्रवार से तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जिसमें मिनी से लेकर वेटरन वर्ग के 300 खिलाड़ी विभिन्न मुकाबलों में एक दूसरे से भिड़ेंगे. ओलंपियाड हाल में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर आयोजकों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं. करोड़ों रुपये की लागत से तैयार इस स्पोर्ट्स हब में यह पहला ऐसा टूर्नामेंट होगा. जिसमें देश के तमाम राज्यों से आए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

‘द स्पोर्ट्स हब’ के (डायरेक्टर ऑपरेशंस) पीके श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी गुरुवार को दी. उन्होंने बताया तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आइआइटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर जहां मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. वहीं, कानपुर मंडल के आयुक्त व कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन डा. राजशेखर चेयरमैन ऑफ दी इंवेट और नगर आयुक्त व सीईओ स्मार्ट सिटी शिवशरणप्पा गेस्ट ऑफ ऑनर और गोल्डी ग्रुप के निदेशक सुदीप गोयनका स्पेशल गेस्ट होंगे.

अंडर-11 से लेकर अंडर-19 के कई मुकाबले होंगे, महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी: टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया लगातार तीन दिनों तक होने वाले इस इवेंट में मिनी से लेकर वेटरन वर्ग के तकरीबन तीन सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिनके बीच बालक-बालिक वर्ग की अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 व अंडर-19 के अलावा सीनियर पुरुष-महिला और वेटरन वर्ग के भी मुकाबले कराए जाएंगे. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-11 से अंडर-15 और अंडर-17 से अंडर-19 वर्ग में स्कूलों की टीम चैम्यिनशिप भी टूर्नामेंट में आयोजित की जा रही है. वहीं, 22 जनवरी (रविवार) को प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के मौके पर डीएम विशाख जी मुख्य अतिथि व अन्य अतिथि विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे.

पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वालों को नकद पुरस्कार: आयोजकों ने बताया तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में सभी स्पर्धाओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पांच हजार, जबकि दूसरे स्थान वाले खिलाड़ी को तीन और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को दो हजार रुपये का कैश प्राइज़ दिया जायेगा. इसके अलावा हर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को विशेष रुप से भी पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: National Highway of Kanpur: कानपुर से दिल्ली के बीच का सफर होगा आसान, लगेंगे सिर्फ तीन घंटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.