ETV Bharat / state

कानपुरः पनकी गोशाला में मंत्री सुरेश खन्ना का औचक निरीक्षण

मरती गायों की घटना से मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को आदेश दिया है कि वो गोशालाों का निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान सभी मंत्री गाय के रख-रखाव और सुविधाओं का जायजा लें.

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:50 PM IST

पनकी गोशाला.

कानपुरः प्रयागराज की गौशाला में एक साथ पैतीस गाय मरने से योगी सरकार एक्शन में आ गयी है. मुख्यमंत्री के आदेश पर शहरी विकास व रोजगार मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर पहुंचे. कानपुर के पनका में बनी गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने गोशाला में लगी गोबर से कंडे बनाने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया.

पनकी गोशाला का निरीक्षण.

गोशाला का किया निरीक्षणः

  • प्रयागराज की गोशाला में गायों के मरने के बाद मुख्यमंत्री सख्त हो गये हैं.
  • मुख्यमंत्री के आदेश पर मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर पहुंचे.
  • पनकी में बनी गोशाला और उनके रख-रखाव का निरीक्षण किया.
  • साथ ही गोबर से कंडे बनने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया.
  • निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गाय को गुड़ खिलाया.

कानपुरः प्रयागराज की गौशाला में एक साथ पैतीस गाय मरने से योगी सरकार एक्शन में आ गयी है. मुख्यमंत्री के आदेश पर शहरी विकास व रोजगार मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर पहुंचे. कानपुर के पनका में बनी गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने गोशाला में लगी गोबर से कंडे बनाने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया.

पनकी गोशाला का निरीक्षण.

गोशाला का किया निरीक्षणः

  • प्रयागराज की गोशाला में गायों के मरने के बाद मुख्यमंत्री सख्त हो गये हैं.
  • मुख्यमंत्री के आदेश पर मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर पहुंचे.
  • पनकी में बनी गोशाला और उनके रख-रखाव का निरीक्षण किया.
  • साथ ही गोबर से कंडे बनने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया.
  • निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गाय को गुड़ खिलाया.
Intro:इलाहाबाद की गौशाला में एक साथ पैतीस गाय मरने से योगी सरकार एक्शन में आ गयी है | वह खुद मंत्रियो को गौशालाओ के निरिक्षण की जिम्मेवारी सौपी है |  मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहरी विकास व रोजगार मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर के पनकी में बनी गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे | अधिकारियो ने गौशाला में पहले से ही भगवान् कृष्ण और गाय माता की देवताओ वाले पोस्टर लगा रखे थे जिन्हे देखकर सुरेश खन्ना ने प्रसन्नता जाहिर करी और अपने हाथो से गौ माता को खाना खिलाया |   

 



Body:इलाहबाद की सरकारी गौशाला में एक साथ पैतीस गायो की मरने की सूचना से शायद सीएम योगी का पारा चढ़ गया है इसलिए उन्होंने अब अधिकारयो के साथ साथ अपने मंत्रियो को खुद गौशालाओ के निरिक्षण की जिम्मेवारी सौपी है | शनिवार को यूपी के शहरी विकास व रोजगार मंत्री सुरेश खन्ना पनकी स्थिति गौशाला का निरिक्षण करने कानपुर पहुंचे |  कानपुर में पनकी स्थित गौशाला में पहुंचने के बाद गायों व उनके रखरखाव का मंत्री ने निरीक्षण किया गायो को गुड़ खिलाया |  वैसे भले ही गायो को चारा मिलने की समस्या रहती हो लेकिन अधिकारियो ने मंत्रीजी के हाथो गायो को गुड़ की खिलाने की पार्टी कर दी थी | इस दौरान मंत्रीजी ने गौशाला में लगी गोबर से कंडे बनाने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया |  गौशाला से निकलकर सुरेश खाना सीधे नगर निगम पहुंचे और वंहा पर अधिकारियो के साथ बैठक कर शहर के हालातो का जायजा लिया | मीडिया से बात करते हुये सुरेश खन्ना ने कहा कि  




Conclusion:
सरकारी गौशालाओ में गायो की मौत हमेशा सही रख रखाव ना होने के कारण होती है अगर ऐसे ही हर गौशालाओ का मंत्री निरिक्षण करने लगे तो शायद गायो की होने वाली मौते में कमी आएगी |   

बाईट - सुरेश खन्ना

              नगर विकास व रोजगार मन्त्री उत्तर प्रदेश

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.