कानपुरः प्रयागराज की गौशाला में एक साथ पैतीस गाय मरने से योगी सरकार एक्शन में आ गयी है. मुख्यमंत्री के आदेश पर शहरी विकास व रोजगार मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर पहुंचे. कानपुर के पनका में बनी गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने गोशाला में लगी गोबर से कंडे बनाने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया.
गोशाला का किया निरीक्षणः
- प्रयागराज की गोशाला में गायों के मरने के बाद मुख्यमंत्री सख्त हो गये हैं.
- मुख्यमंत्री के आदेश पर मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर पहुंचे.
- पनकी में बनी गोशाला और उनके रख-रखाव का निरीक्षण किया.
- साथ ही गोबर से कंडे बनने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया.
- निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गाय को गुड़ खिलाया.