कानपुर: जिले के कल्याणपुर में PUBG गेम एक छात्र की मौत का कारण बन गया. यहां PUBG टाॅस्क पूरा न होने पर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र को फंदे पर लटकता देख परिजनों ने कंट्रोल रूम को फोन कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अशोक नगर खलवा निवासी प्रमोद कुमार हैलट के सामने एक मेडिकल स्टोर में नौकरी करते हैं. उनका भांजा शिवम (20 वर्ष) बचपन से ही ननिहाल में रह रहा था. गोंडा से आईटीआई की पढ़ाई करने के बाद वह जॉब की तैयारी में था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह ननिहाल में ही रुका था. परिजनों ने बताया कि शिवम PUBG गेम खेलने का लती था.
परिजनों के जाने के बाद लगाई फांसी
बुधवार दोपहर शिवम घर पर बैठा PUBG खेल रहा था. तभी उसकी नानी शांति और मौसी कल्याणपुर बाजार चली गईं. इस दौरान उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि सुसाइड के पीछे PUBG गेम खेलने की लत की वजह सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.
टास्क न पूरा होने पर फांसी लगाने का शक
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि मृतक शिवम PUBG का लती था. परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वह हर समय मोबाइल पर ही PUBG खेला करता था. सुसाइड करने के पहले भी संभवत: उसका PUBG टास्क पूरा नहीं हो पाया था, जिसके चलते उसने अपना मोबाइल फॉर्मेट किया. इसके बाद वह फांसी के फंदे पर झूल गया.
बच्चों को मोबाइल का लती न होने दें. मोबाइल से ज्यादा दोस्तों के साथ बच्चों को समय व्यतीत करने दें. अकेलेपन के चलते ही बच्चे PUBG जैसे गेम खेलने के लती हो जाते हैं, जिसके परिणाम गंभीर होते हैं.
-सीमा जैन, काउंसलर