कानपुर: कानपुर महानगर के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले दो परिवार शाम को कूड़ा फेंकने के चलते आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों ही पक्ष थाने पहुंचे. यहां पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता कराया. इसके बाद जैसे ही दोनों पक्ष अपने घर आए, फिर से बवाल शुरू हो गया. इस दौरान दोनों की तरप से जमकर पत्थरबाजी हुई. इतना हीं नहीं, एक घर को आग के हवाले भी कर दिया गया. इस पूरे मामले में एक शख्स घायल हो गया. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस पूरे मामले में एक परिवार का कहना है कि दूसरे परिवार ने घर के बाहर कूड़ा फेंक दिया. जब उन्होंने मना किया तो वह मारपीट पर उतर आया. रुखसाना ने बताया कि दूसरे परिवार के लोगों ने उसे और उसकी मां को लोहे की रॉड से मारा, जिसके बाद वह लोग थाने पहुंचे और वहां समझौता हो गया. समझौता करके जैसे ही घर लौटे, वैसे ही इन लोगों ने फिर से गाली देना शुरू कर दिया और कुछ लोगों को बुलवाकर मारपीट करने लगे. इतना हीं नहीं, इन लोगों ने घर में आग भी लगा दी. उन्होंने बताया कि दूसरे परिवार के हरीश चंद्र और उत्तम ने उनसे मारपीट की.
यह भी पढ़ें: नोएडा में बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे साढ़े आठ लाख रुपये
दूसरे परिवार का कहना है कि एक छोटे बच्चे से कागज का एक टुकड़ा उनके घर की तरफ चला गया था, जिसके बाद उन लोगों ने बच्चे का गला दबा दिया था. इस कारण यह मामला बिगड़ गया. सोनम का कहना था कि अपने आप को बचाने के लिए दूसरे परिवार ने खुद ही अपने घर पर आग लगा दी थी.
इस पूरे प्रकरण पर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा का कहना है कि पत्थरबाजी हुई है. इसमें एक पक्ष के 3 लोग और दूसरे पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, घायल को अस्पताल भेज दिया गया है. अब तक आगजनी का मामला साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल अभी तक यह मामला शांत है और पर्याप्त फोर्स मौके पर मौजूद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप