कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र में बीते रविवार को फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी राजकुमार दुबे को पत्नी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक 300 रुपये बिजली बिल को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद हुआ था. बेटे की शिकायत पर विवाद सुलझाने मौके पर पहुंची पुलिस पर पिता राजकुमार दुबे ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक सबइंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. फायरिंग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी फायरिंग करते दिख रहा है. कैंट थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यह कहते हुए तकरीबन 40 राउंड फायरिंग कर दी कि 'वो विकास दुबे था और मैं राजकुमार दुबे हूं'. फिलहाल मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि मामला चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर सी-ब्लॉक का है. यहां के निवासी शेयर कारोबारी राजकुमार दुबे का उसके बड़े बेटे सिद्धार्थ और बड़ी बहू भावना के साथ लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. बेटा सिद्धार्थ और बहू भावना उसी माकान में रहते हैं. इससे पहले भी बाप-बेटे का कई बार विवाद हो चुका है. पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को 300 रुपये बिजली बिल को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद शुरू हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गोलियां चल गईं. इस दौरान बेटे की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर की छत पर मौजूद राजकुमार दुबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुलिस पर भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
तकरीबन 40 राउंड की फायरिंग में एक सबइंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं फायरिंग के दौरान आरोपी राजकुमार दुबे को गाली-गलौज के साथ ही यह कहते देखा गया कि 'वो विकास दुबे था, मैं राजकुमार दुबे हूं'. कहा यह भी जा रहा है कि राजकुमार दुबे की पत्नी उसे कारतूस दे रही थी, जिससे वह लगातार फायरिंग कर रहा था. इस दौरान वहां मौजूद किसी स्थानीय ने फायरिंग का वीडियो बना लिया. जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक साल पहले भी नाली के विवाद में बाप-बेटे के बीच जमकर फायरिंग हुई थी.
यह भी पढ़ें- पिता-बेटे के बीच विवाद, दोनों ने दागी एक दूसरे पर गोलियां
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी राजकुमार दुबे और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस पर आपराधिक बल का प्रयोग, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, लोकसेवक को ड्यूटी करते समय डरा-धमकाकर और जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजकुमार को जेल भेज दिया है. एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि शेयर कारोबारी राजकुमार दुबे ने जिस डबल बैरल बंदूक से पुलिस पर फायर किए, उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उसके घर से 50 से अधिक कारतूस बरामद किए हुए हैं. इसके अलावा जानकारी मिली है कि घर पर एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी है. उसकी तलाश की जा रही है. रिवाल्वर का लाइसेंस भी निरस्त कराया जाएगा.
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शेयर कारोबारी राजकुमार दुबे बेटे सिद्धार्थ की शादी के बाद से ही बहू भावना से बेहद नाराज रहता था. कारण यह था कि भावना अक्सर किसी भी बात पर पुलिस बुला लेती थी. घर के खर्चों को लेकर पिता राजकुमार और बेटे सिद्धार्थ के बीच अक्सर कहासुनी हो जाती थी. सिद्धार्थ चंडीगढ़ स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और बीते कुछ माह से वर्क फ्रॉम होम के चलते घर से ही काम कर रहा है. राजकुमार दुबे का छोटा बेटा राहुल अपनी पत्नी के साथ घर के पीछे एक अपार्टमेंट में रहता है और वह ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च चलाता है. राजकुमार की एक बेटी चांदनी भी है, जो दिव्यांग है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप