ETV Bharat / state

कानपुर: उपद्रव-पथराव मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी - stone pelting in kanpur

यूपी के कानपुर में मजलिस के दौरान उपद्रव और पथराव के मामले में एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पथराव की भी बात सामने आई थी, जिसको लेकर एक एफआईआर पथराव की भी की गई है.

etv bharat
एसएसपी.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:52 PM IST

कानपुर: महानगर में थाना क्षेत्र ग्वालटोली में बीती रात मजलिस के दौरान भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस आयोजक को थाने ले आई थी. इसके बाद मजलिस में मौजूद 100-150 लोगों ने थाने का घेराव कर लिया. इसके साथ ही वहां पर उपद्रव किया और पथराव की बात भी सामने आई. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. साथ ही पीएसी की भी कई यूनिट लगाई गईं. इस मामले में एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मजलिस कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ उपद्रव और पथराव का मामला सामने आया था. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

बता दें कि पुलिस मजलिस आयोजक को थाने ले आई थी. इससे नाराज लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए. उन्होंने थाने का घेराव कर नारेबाजी की. थाने से कुछ दूर पहले स्थानीय लोगों और नारेबाजी कर रहे लोगों में विवाद हो गया. एक-दूसरे के ऊपर ईंट-पत्थर चलने लगे. मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए. इसके बाद पुलिस ने लाठी चलाकर लोगों को खदेड़ा. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले पर काबू पाया. आज यानी बुधवार को भी क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी की कई टीमें लगाई गई हैं. पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से शांति की अपील की.

एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ग्वालटोली में मजलिस कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ उपद्रव और पथराव का मामला सामने आया था. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पथराव की भी बात सामने आई थी, जिसको लेकर एक एफआईआर पथराव की भी की गई है. मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं. जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा.

कानपुर: महानगर में थाना क्षेत्र ग्वालटोली में बीती रात मजलिस के दौरान भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस आयोजक को थाने ले आई थी. इसके बाद मजलिस में मौजूद 100-150 लोगों ने थाने का घेराव कर लिया. इसके साथ ही वहां पर उपद्रव किया और पथराव की बात भी सामने आई. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. साथ ही पीएसी की भी कई यूनिट लगाई गईं. इस मामले में एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मजलिस कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ उपद्रव और पथराव का मामला सामने आया था. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

बता दें कि पुलिस मजलिस आयोजक को थाने ले आई थी. इससे नाराज लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए. उन्होंने थाने का घेराव कर नारेबाजी की. थाने से कुछ दूर पहले स्थानीय लोगों और नारेबाजी कर रहे लोगों में विवाद हो गया. एक-दूसरे के ऊपर ईंट-पत्थर चलने लगे. मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए. इसके बाद पुलिस ने लाठी चलाकर लोगों को खदेड़ा. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले पर काबू पाया. आज यानी बुधवार को भी क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी की कई टीमें लगाई गई हैं. पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से शांति की अपील की.

एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ग्वालटोली में मजलिस कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ उपद्रव और पथराव का मामला सामने आया था. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पथराव की भी बात सामने आई थी, जिसको लेकर एक एफआईआर पथराव की भी की गई है. मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं. जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.