कानपुर: पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि शहर में पुरुषों के साथ-साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की महिला सदस्यों की भी बड़ी संख्या है, जो नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध को भड़काने का काम कर रही हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि 15 दिसंबर से लेकर अब तक शहर में सीएए के विरोध को लेकर जो हिंसा और धरना-प्रदर्शन हुए, उसकी फंडिंग PFI ने ही की थी.
मोहम्मद अली पार्क चमनगंज में जारी प्रदर्शन भी इसी फंड के जरिये संचालित होने की भी जानकारी मिली है. अब पुलिस इनके आधार पर PFI के अन्य सदस्यों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.
एसएसपी अनंत देव तिवारी ने कहा कि विगत माह में CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन में PFI का नेटवर्क है. इसमें पांच अभियुक्त हमारे कानपुर से पकड़े गए हैं. इनकी भूमिका षड़यंत्र और फंडिंग करने की रही है. इनके बारे में जानकारी की जा रही है. जो जानकारी मिलेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
वहीं एसएसपी ने CAA के खिलाफ हुई हिंसा में PFI के महिला सदस्यों के भी होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि CAA के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में ये महिलाएं काफी एक्टिव रही हैं. जिनका भी नाम सामने आएगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राजधानी में हिंदूवादी नेता की हत्या के बाद कानपुर में हिन्दू संगठन के दो नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई