कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को जेल भेजे जाने के बाद अब सपा ने इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाने की तैयारी कर ली है. कानपुर की कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक मो. हसन रूमी ने कहा कि विधायक सोलंकी के साथ हुए मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करा दिया गया है.
इस मामले में विधायक रूमी ने कहा कि सदन में पुरजोर तरीके से सपा के सभी प्रतिनिधि इरफान के पक्ष में अपनी बात रखेंगे. साथ अगर सुनवाई नहीं हुई तो सत्र का बहिष्कार किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर सड़क से लेकर संसद तक उतरना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे.
यह भी पढ़ें: कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर आवास पर किया सरेंडर