कानपुर : एमपी एमएलए कोर्ट में गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी थी. इस दौरान विधायक अपने चिर-परिचित अंदाज में कोर्ट पहुंचे. वह मुस्कुराते हुए कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में दाखिल हुए. उनके साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी की भी पेशी हुई. इस दौरान विधायक ने कहा कि उनके साथ फैसला नहीं इंसाफ होगा, सीढ़ियों पर चढ़ते समय उन्होंने फिर से यही बात दोहराई. इसके बाद हंसते हुए आगे बढ़ गए.
कोर्ट परिसर में विधायक बोले-जेल में नहीं मिलता इलाज : सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कोर्ट परिसर में कहा कि जेल में इलाज नहीं मिलता है. कहा कि उन्हें बुधवार को लो बीपी की शिकायत हुई थी. वह चक्कर खाकर गिर गए. बावजूद इसके उन्हें अगले ही दिन गुरुवार को पेशी पर बुला लिया गया. बुधवार को तबीयत खराब होने की जानकारी उन्होंने दी थी. इसके बावजूद उन्हें किसी चिकित्सक को नहीं देखा.
रोते रहे परिजन, विधायक बोले-हिम्मत न हारना : जैसे ही सपा विधायक कानपुर कोर्ट पहुंचे तो परिसर में उनके परिजन भी मौजूद थे. विधायक को देखते ही परिजन रोने लगे. इस पर विधायक ने कहा कि हिम्मत न हारना. अल्लाह हमारे साथ है. इसके बाद अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ कोर्ट जाते समय दो बार विधायक ने कहा कि मेरे साथ फैसला नहीं इंसाफ होगा. वहीं सपा विधायक की पेशी पर कानपुर कोर्ट को छावनी में तब्दील किया गया था.
गरीब की जला दी थी झोपड़ी : जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने आरोप लगाया था कि कॉलोनी में उनका प्लॉट है. इसमें उनका परिवार झोपड़ी डालकर रह रहा था. साल 2022 में सात नवंबर में परिवार के लोग शादी में गए थे. इस दौरान विधायक और उनके भाई ने झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. इसी मामले में इरफान सोलंकी और रिजवान समेत आठ लोग जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें : हाथों से आसमां की ओर इशारा करते हुए सपा विधायक बोले, वो है और इन्साफ अभी जिंदा है
सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई की पत्नी का 75 लाख का फ्लैट सील