कानपुरः पेयजल लाइन का काम बंद कराने और ठेकेदार गिरफ्तार करने के विरोध में एसपी विधायक अमिताभ बाजपेयी ने आज अनवरगंज थाने के बाहर धरना दिया. धरने में मौजूद विधायक समर्थकों और इलाकाई लोगों ने जोरदार नारेबाजी की. पेयजल लाइन का काम रुकवाना लोगों को पानी से महरूम रखने की साजिश है.
जानिये आखिर क्यों थाने के बाहर धरने पर बैठे विधायक
दरअसल तलौव्वा मंडी में एसपी विधायक अमिताभ की निधि से पेयजल लाइन डालने का काम चल रहा था. सड़क पर काम होने के दौरान पुलिस ने काम बंद कराने के साथ ही ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया. विधायक का आरोप है कि बेवजह काम को बंद करा दिया गया. जिसके विरोध में धरने पर बैठे हैं. पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता पा रही है. एसपी विधायक के मुताबिक तलौव्वा मंडी में पेयजल लाइन डाले जाने की काफी समय से मांग चल रही थी. काफी प्रयासों के बाद सफलता नहीं मिली तो अपनी विधायक निधि से इसे बनवाने का काम कर रहे थे. लेकिन कुछ लोगों को शायद विकास का काम पसंद नहीं है. विधायक का कहना है कि लोगों को बिना वजह ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका कहना है कि जबतक ठेकेदार को छोड़ा नहीं जायेगा, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.