कानपुर: बहुचर्चित बिकरू कांड का मुख्य आरोपी और एनकाउंटर में मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के खात्मे के बाद भी उसके जुर्म की दुनिया का ग्लैमर आज कुछ युवकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ असामाजिक तत्व उसकी आपराधिक प्रोफाइल के महिमामंडन में जुटे हुए हैं. एक ओर जहां सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उसकी बायोपिक के साथ विकास फैंस क्लब चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर यूट्यूब पर उसके गाने का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस अब इस पर अंकुश लगाने की कवायद में जुट गई है.
सोशल मीडिया में जिंदा है 'कानपुर वाला विकास दुबे' - vikas dubey on social media
कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे का भले ही पुलिस एनकाउंटर में खात्मा हो चुका हो, लेकिन सोशल मीडिया में आज भी वह जिंदा है. चौंकाने वाली बात यह है कि विकास दुबे को चाहने वाले कुछ असामाजिक तत्व विकास दुबे की प्रोफाइल बनाकर उसके महिमामंडल में जुटे हैं.
कानपुर: बहुचर्चित बिकरू कांड का मुख्य आरोपी और एनकाउंटर में मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के खात्मे के बाद भी उसके जुर्म की दुनिया का ग्लैमर आज कुछ युवकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ असामाजिक तत्व उसकी आपराधिक प्रोफाइल के महिमामंडन में जुटे हुए हैं. एक ओर जहां सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उसकी बायोपिक के साथ विकास फैंस क्लब चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर यूट्यूब पर उसके गाने का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस अब इस पर अंकुश लगाने की कवायद में जुट गई है.