कानपुरः जिले में मानवता को कलंकित करते हुए बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसकी मां कोरोना संक्रमित हो गई थी. महिला रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी बताई जा रही है, जिसके पति की कुछ सालों पहले मौत हो गई थी. खबर लगते ही पुलिस ने आनन-फानन में महिला को हैलेट अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
घटना ने पुत्र को किया शर्मसार
एक मां अपनी औलाद को 9 माह तक कोख पालती है और उसके लिए अपना सुख-चैन सब न्योछावर कर देती है. ऐसे में अगर उसका बेटा बुजुर्ग अवस्था में उसको मरने के लिए छोड़ दे तो लानत है ऐसी संतान पर. ऐसे औलादों की करतूत पर ही लोग कहते हैं कि 'औलाद हो तो लायक वरना बेऔलाद ही ठीक है'.
लेफ्टीनेंट कर्नल की पत्नी थी महिला
मामला थाना चकेरी क्षेत्र के ताड़बगिया इलाके का है. रविवार को एक महिला सड़क किनारे दर्द से तड़प रही थी. जब उससे बातचीत की गई तो पता चला कि 50 वर्षीय लक्ष्मी को उसके बेटे ने घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. उसके पति श्याम यादव भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट कर्नल के पद पर थे. उनका भी देहांत हो गया है.
यह भी पढ़ेंः-पंडित राजन मिश्र के निधन पर संगीत जगत में शोक, पीएम और सीएम ने भी जताया दुख
बेटे पर पुलिस करेगी कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त पूर्वी अनूप सिंह ने बताया कि बजुर्ग महिला को उसके बेटे ने घर से निकाल दिया था. कोविड पॉजिटिव महिला को पुलिस ने हैलेट में भर्ती कराया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस उनके बेटे के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेगी.