कानपुर : समाजसेवियों द्वारा सोमवार को कानपुर में बनी कच्ची बस्ती में रहने वाले लेबर मजदूरों को दूध, ब्रेड और सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया. यह सभी मजदूर दादा नगर फैक्ट्रियों में रोजमर्रा के काम करते थे, मगर लॉक डाउन होने के बाद से इनका काम पूरी तरह से बंद है. इसको लेकर समाजसेवियों ने उनके घर पर पहुंचकर दूध,ब्रेड और सब्जी पूड़ी वितरित किए.
समाजसेवियों ने जरूरतमंदों के लिए बढ़ाया हाथ
जिस तरह से पिछले 6 दिनों से संपूर्ण देश लॉकडाउन है. इसके चलते गरीब और जरूरतमंदों के लिए बड़ा ही कठिन समय साबित हो रहा है. कानपुर नगर में भी इस लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला. इस लॉकडाउन में गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए शहर की कई सामाजिक संस्थाएं भी सड़कों पर उतर कर ऐसे लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं की सामग्री और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए दिखाई दे रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को बर्रा क्षेत्र में समाजसेवियों द्वारा आम जनमानस और ऐसे लोग जिनके पास दो वक्त की रोटी के लिए मजबूर हैं.
जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे है दूध और भोजन के पैकेट
इन समाजसेवियों ने अपनी तरफ से 14 अप्रैल तक होने वाले लॉकडाउन को देखते हुए जरूरतमंदों के घर दूध, ब्रेड और सब्जी पूड़ी पहुंचाने का जिम्मेदारी ली है. देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खड़ी है, जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है. इसी कड़ी में समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को दूध और भोजन के पैकेट का वितरित करा रहे हैं.