कानपुर : आगामी 21 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेत्री रिम्मी सेन के हाथों वीरांगना खेल रत्न अवॉर्ड 2021 से कानपुर की महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
वीरांगना संस्था के संस्थापक विशाल कश्यप ने बताया कि ये अवार्ड टोकियो-2021 में भारत की झोली में पदक डालने वाली वाली तीन महिला खिलाड़ियों के नाम पर होगा. इनमें मीराबाई चानू खेल रत्न अवार्ड, पीवी सिंधू खेल रत्न अवार्ड, लवलीना बोरगोहेन खेल रत्न अवार्ड शामिल है.
यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर ने जीता 'टेक फॉर ट्राइबल्स' कार्यक्रम के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार
वीरांगना संस्था के संस्थापक विशाल कश्यप ने बताया कि इस खेलरत्न अवार्ड की शुरुआत कानपुर से की जा रही है. ये अवार्ड केवल उन्हें दिया जाएगा जो खिलाड़ी या खेल से संबंधित छात्राएं फीस के अभाव में खेल के मैदान तक और सफलता पाने से चूक जातीं हैं.
ऐसे में कानपुर के उन युवा महिला वर्ग के खिलाड़ियों को वीरांगना अपने खर्चे पर नेशनल लेवल की खेलों की तैयारियां करवाएगा. साथ ही संस्था तब तक उन खिलाड़ियों की देखरेख करेगी, जब तक इन खिलाड़ियों का चयन यूपी या नेशनल लेवल पर न हो जाए.